किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के तहत पांगी गांव में गुरुवार को करीब 10 बजे पिरी रेंज में पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने की वजह से ग्रामीणों के लाखों के बगीचे तबाह हो गए.
पूरे हादसे को पुरबनी गांव के लामा नेगी ने अपने कैमरे में कैद किया. पांगी गांव में गुरुवार सुबह 10 बजे अचानक पहाड़ियों से गड़गड़ाहट की आवाज आने लगी जिसके बाद आसपास के बगीचों में काम करने वाले लोगों ने खूब शोर मचाया.
ऊपरी पहाड़ियों से बड़े-बड़े चट्टान सीधे गांव की तरफ आने लगी जिसके बाद आनन-फानन में कुछ बगीचों में काम करने वाले लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे.
इतने में पहाड़ी से गिरी चट्टानों ने सेब के लाखों के बगीचों के साथ कुछ मकानों को तबाह कर दिया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट