शिमला: राजधानी शिमला में रविवार को सैलानी बाजारों में खरीददारी नही कर पाएंगे. रविवार को दुकानें बंद करने का आदेश श्रम विभाग की ओर से जारी किया गया है. श्रम विभाग ने रविवार को शहर के बाजारों में सभी दुकानों को बंद रखने के दिशा-निर्देश दिए हैं. श्रम कानूनों को लागू करने का हवाला देते हुए कारोबारियों को सहयोग करने को कहा गया है.
शहर में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी, जिसमें रेस्तरां, ढाबा, मेडिकल शॉप, दूध राशन और सब्जी की दुकानें ही खुली रहेंगी. ऐसे में शिमला घूमने आने वाले सैलानियों को रविवार को खरीदारी करने का मौका नहीं मिलेगा. श्रम विभाग के आदेशों के बाद कारोबारियों की परेशानी भी बढ़ गई.
वीकेंड पर काफी तादाद में सैलानी शिमला पहुचते हैं. रविवार को बाजारों में खरीदारी करते हैं लेकिन अब दुकानें बंद रखनी होगी. श्रम कानूनों के अनुसार हफ्ते के एक दिन अवकाश होना जरूरी है. शिमला में रविवार को बाजार बंद रहता है. कोरोना काल के पहले कई कारोबारी रविवार को भी दुकानें खोल देते थे, लेकिन अब सख्ती बरती जा रही है.
यदि शहर में रविवार को कोई कारोबारी दुकान खोलेगा तो उसका श्रम कानूनों के तहत चालान कट सकता है. कई कारोबारी और सेल्समैन रविवार को बाजार बंद का समर्थन कर रहे हैं. शिमला व्यापार मंडल के महासचिव संजीव ठाकुर ने कारोबारियों से दुकानें बंद रखने की अपील की है.
शिमला व्यापार मंडल के महासचिव संजीव ठाकुर ने कहा कि रविवार को दुकानें बंद रखी जाएगी. श्रम कानूनों को लागू करने में कारोबारी सहयोग करेंगे. वीकेंड पर सैलानियों की खरीददारी से कारोबार बढ़ता है, लेकिन नियम मानना भी जरूरी है.