शिमला: हिमाचल के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (himachal chief secretary ram subhag singh) पर लग रहे आरोपों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष की ओर से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि (kuldeep rathore on CS corruptions allegations) प्रधानमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री दफ्तर में एक वरिष्ठ अधिकारी की जांच को लेकर पत्र आया है और मुख्यमंत्री ने भी माना है कि इस तरह का जांच को लेकर कोई पत्र मिला है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि (allegations against the chief secretary of hp) अगर प्रधानमंत्री कार्यालय से सच में इस तरह का कोई पत्र आया है तो मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच की जानी चाहिए और जो सिविल सर्विसेज के लिए नियम हैं, उसके तहत मामले पर कार्रवाई की जानी चाहिए .
वहीं, प्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर वायरल वीडियो पर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि यह पहली मर्तबा नहीं है. इससे पहले भी पेपर लीक होने के मामले सामने आ चुके हैं. कांग्रेस लगातार यह आरोप लगा रही है कि सरकारी विभागों में हो रही भर्तियों में (HP police recruitment paper leak case) भ्रष्टाचार का बोलबाला है. अभी पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई है और एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैसे के लेनदेन की बात की जा रही है. इसको लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने उनसे भी संपर्क किया है और इस मुद्दे को उठाने की बात भी कही है.
राठौर ने कहा कि कुछ अभ्यर्थियों ने लिखित में सरकार के आला अधिकारियों को शिकायत भी दी है. इस मामले की जांच की मांग की जा रही है. ऐसे में सरकार को भी इस मामले की निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए. जो लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त है उस पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने जांच पूरी होने तक पुलिस भर्ती के परिणाम पर पूरी तरह से रोक लगाने की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के मुख्य सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप पर सियासत तेज, सीएम ने किया बचाव तो विपक्ष ने मांगी निष्पक्ष जांच