ETV Bharat / city

एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर बोले PCC चीफ, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मिला सहयोग

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:36 PM IST

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कुलदीप राठौर को एक साल हो गया है. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में पार्टी एकजुट है और आने वाले समय में केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत करवाने के लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू किए जाएंगे.

Kuldeep Rathore one year
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

शिमला: हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कुलदीप राठौर को एक साल हो गया है. पीसीसी चीफ ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए उन्हें सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं का साथ मिला है.

राठौर ने कहा कि प्रदेश में पार्टी एकजुट है और आने वाले समय में केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत करवाने के लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू किए जाएंगे.

राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने कहा आम चुनाव में बीजेपी ने राष्ट्रवाद के मुद्दों पर चुनाव लड़ा है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की नीतियों का विरोध कर प्रदेश में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किए. राठौर ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में रोजगार के सीमित साधन हैं और दूसरी तरफ सरकारी भर्तियों में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती से जुड़े मामले में कई आरोपी जेल में हैं. इसी तरह पटवारी भर्ती की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश उच्च न्यायालय ने दिए हैं.

प्रदेश में नशा, वन, खनन, ठेकेदारी, शराब, ट्रांसफर सहित अन्य माफिया सक्रीय है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार को माफिया की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिट्टा माफिया ग्रामीण क्षेत्रों तक अपने पांव पसार चुका है जबकि सरकार किसी बड़े माफिया पर शिंकजा नहीं कस पाई है. इसी तरह प्रदेश में दवाओं के सैंपल फेल हो रहे है.

राठौर ने सरकार की पीडीसी प्रणाली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आलम ये है कि आज डिपू में मार्केट से मंहगे दाम में प्याज मिल रहे हैं जबकि सरकार लोगों को राहत देने की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य, जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन जल्द कर लिया जाएगा.

राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. देश में मंहगाई, बेरोजगारी, मंदी जैसे मुद्दे चर्चा का विषय बने हुए हैं जबकि केंद्र सरकार देशवासियों पर तानाशाह की तरह अपने गलत फैसले थोपने में लगी हुई है.

राठौर ने केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी जैसे निर्णयों की आलोचना की. उन्होंने कहा नागरिकता संशोधन बिल के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संरक्षण में विश्वविद्यालय व छात्रावासों में घुस कर छात्रों को पीटा जा रहा है. ऐसे में बीजेपी के राज में देश का युवा असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि यही युवा आने वाले समय में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने में अहम भूमिका निभाएगा.

ये भी पढ़ें: 'एक ईंट शहीद के नाम' अभियान में लोग ले रहे भाग, शहीद स्मारक पर सजी वीरों के नामों की प्लेटें

शिमला: हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कुलदीप राठौर को एक साल हो गया है. पीसीसी चीफ ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए उन्हें सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं का साथ मिला है.

राठौर ने कहा कि प्रदेश में पार्टी एकजुट है और आने वाले समय में केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत करवाने के लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू किए जाएंगे.

राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने कहा आम चुनाव में बीजेपी ने राष्ट्रवाद के मुद्दों पर चुनाव लड़ा है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की नीतियों का विरोध कर प्रदेश में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किए. राठौर ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में रोजगार के सीमित साधन हैं और दूसरी तरफ सरकारी भर्तियों में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती से जुड़े मामले में कई आरोपी जेल में हैं. इसी तरह पटवारी भर्ती की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश उच्च न्यायालय ने दिए हैं.

प्रदेश में नशा, वन, खनन, ठेकेदारी, शराब, ट्रांसफर सहित अन्य माफिया सक्रीय है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार को माफिया की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिट्टा माफिया ग्रामीण क्षेत्रों तक अपने पांव पसार चुका है जबकि सरकार किसी बड़े माफिया पर शिंकजा नहीं कस पाई है. इसी तरह प्रदेश में दवाओं के सैंपल फेल हो रहे है.

राठौर ने सरकार की पीडीसी प्रणाली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आलम ये है कि आज डिपू में मार्केट से मंहगे दाम में प्याज मिल रहे हैं जबकि सरकार लोगों को राहत देने की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य, जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन जल्द कर लिया जाएगा.

राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. देश में मंहगाई, बेरोजगारी, मंदी जैसे मुद्दे चर्चा का विषय बने हुए हैं जबकि केंद्र सरकार देशवासियों पर तानाशाह की तरह अपने गलत फैसले थोपने में लगी हुई है.

राठौर ने केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी जैसे निर्णयों की आलोचना की. उन्होंने कहा नागरिकता संशोधन बिल के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संरक्षण में विश्वविद्यालय व छात्रावासों में घुस कर छात्रों को पीटा जा रहा है. ऐसे में बीजेपी के राज में देश का युवा असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि यही युवा आने वाले समय में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने में अहम भूमिका निभाएगा.

ये भी पढ़ें: 'एक ईंट शहीद के नाम' अभियान में लोग ले रहे भाग, शहीद स्मारक पर सजी वीरों के नामों की प्लेटें

Intro:
 हिमाचल कांग्रेस  के अध्यक्ष  पद पर  कुलदीप राठौर को  एक साल हो गया है ! एक साल के कार्यकाल  को राठौर ने  संगठन की मजबूती के लिए वह सभी वरिष्ट नेताओं को एकजुट करने में सफल   करार दिया ! उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को पूरा सहयोग उन्हे मिला है। प्रदेश में  पार्टी एकजुट है और आने वाले समय में केेंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नितियों से जनता को अवगत करवाने के लिए व्यापक स्तर पर आन्दोलन  शुरु  किए जाएगें। राठौर ने कहा  लोकसभा  चुनावो से ठीक पहले उन्हें  अध्यक्ष बनाया गया  था और लोकसभा चुनावो में  बीजेपी ने मुद्दों पर चुनाव न लड़ कर  राष्टवाद पर  चुनाव  लड़ा ! कांग्रेस ने  बीजेपी  सरकार की नीतियों  का  जम कर विरोध किया  और  प्रदेश  में सडको पर उतर कर  प्रदर्शन किए !   Body: राठौर ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में रोजगार के समिति साधन है दूसरी तरफ यहां सरकारी भर्तियों के तहत लगातार घोटाले सामने आ रहे है। उन्होंने कहा किपुलिस भर्ती से जुड़े मामले में कई आरोपी जेल में है। इसी तरह पटवारी भर्ती की जांच सी.बी.आई. से करवाने के आदेश उच्च न्यायालय ने दिए है।प्रदेश में नशा, वन, खनन, ठेकेदारी, शराब, ट्रांसफर सहित अन्य माफिया सक्रीय है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार को माफिया की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिट्टा माफिया ग्रामीण क्षेत्रों तक अपने पांव पसार चुका है जबकि सरकार किसी बड़े माफिया पर शिंकजा नहीं कस पाई है।  प्रदेश में माफिया दनदना रहा है। इसी तरह दवाओं के सैंपल फेल हो रहे है।
  राठौर ने सरकार की पी.डी.सी. प्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आलम यह है कि आज डिपू में माॢकट  से मंहगे दाम में प्याज मिल रहे है जबकि सरकार लोगों को राहत देने की बात कर रही है। इसी तरह उचित मूल्य की दुकानों में कई ,खाद्य वस्तुएं भी नहीं मिल रही है, जिससे जनता परेशान है।  
Conclusion:उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य, जिला और ब्लॉक कार्यकारणी का गठन जल्द कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी तीखे प्रहार किए। राठौर ने कहा कि केेंद्र की मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नए-नए हथकड़े अपना रही है। देश में मंहगाई, बेरोजगारी, आथिक मंदी जैसे मुद्दे चर्चा का विषय बने हुए जबकि केंद्र सरकार देशवासियों पर तानाशाह की तरह अपने गलत  फैसले थोपने में लगी हुई है। केंद्र सरकार के नोटबंदी और जी.एस.टी. जैसे निर्णय आज देश की जनता पर भारी पड़ रहे है। नागरिकता संशोधन बिल के दुष्परिणाम सामने आने लगे है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संरक्षण में विश्वद्यिालय व छात्रावासों में घुस कर छात्रों को पीटा जा रहा है और स्थिति यह है कि देश का युवा आज अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि यही युवा आने वाले समय में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने में अहम भूमिका निभाएगां। उन्होंने केद्र सरकार पर बदले की भावना से काम करने और सरकारी उपक्रमों को निजि हाथों में सौंपने का भी आरोप दागा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.