शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने सोमवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से (Kuldeep Rathore meet Rahul Gandhi in Delhi)मुलाकात की. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिलने के बाद राहुल गांधी से कुलदीप राठौर की पहली मुलाकात थी. राहुल गांधी ने राठौर को नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें शुभकामनाएं दी.
उन्होंने हिमाचल प्रदेश में अध्यक्ष के तौर उनके कार्यो की प्रसंसा की. राठौर ने इस दौरान राहुल गांधी को प्रदेश की राजनीति से अवगत कराया. उन्हें प्रदेश में सगंठन के पूर्व में किये गए सभी कार्यो की विस्तृत जानकारी दी.इस दौरान उन्होंने पार्टी के कई महत्वपूर्ण मुद्दों से भी राहुल गांधी को अवगत कराया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल विशेष तौर पर साथ थे.
ये भी पढ़ें :खालिस्तान झंडे मिलने का मामला: प्रतिभा सिंह ने सरकार पर उठाया सवाल, विक्रमादित्य ने की NIA से जांच कराने की मांग