ETV Bharat / city

जन आशीर्वाद यात्रा पर राठौर ने साधा निशाना, बोले- महंगाई के रूप में जनता को तोहफा दे रही सरकार - कोरोना की तीसरी लहर

हिमाचल प्रदेश में आज से बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra ) की शुरुआत हो गई है. ये यात्रा 23 अगस्त तक चलेगी. वहीं, बीजेपी की इस यात्रा पर हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Rathore) ने जमकर निशाना साधा है. पीसीसी चीफ ने कहा है कि अपने कार्यकाल में बीजेपी ने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिसके चलते जनता उन्हें आशीर्वाद दे. इतना ही नहीं राठौर ने कहा बीजेपी सरकार ने आए दिन जनता को महंगाई को तोहफा जरूर दिया है.

State Congress President Kuldeep Singh Rathore
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 6:22 PM IST

शिमला: केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा देशभर में जन आशीर्वाद रैली (Jan Ashirwad Yatra ) का आयोजन किया जा रहा है और इसके तहत वीरवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) हिमाचल पहुंचे हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर जमकर निशाना साधा साधा है. विपक्ष ने इस यात्रा को जनता को महंगाई का आशीर्वाद देने वाली रैली करार दिया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (State Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एक तरफ सरकार यात्रा निकालते हुए जनता का आशीर्वाद मांग रही है तो दूसरी तरफ जनता को महंगाई का आशीर्वाद दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपनी 4 सालों के कार्यकाल में ऐसा कोई प्रदेश की सरकार ने काम नहीं किया है कि जिससे जनता इन्हें अपना आशीर्वाद दे.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों (petrol and diesel price) में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर और खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. आज हर वर्ग आज महंगाई से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी मंडी लोक सभा और 3 विधानसभा चुनावों को देखते हुए जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की गई है, लेकिन इसका कोई लाभ बीजेपी को मिलने वाला नहीं है. राठौर ने कहा कि ये यात्रा ऐसे समय में निकाली गई है, जब प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं. ऐसे में यदि आगामी दिनों में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कैग की रिपोर्ट (CAG report) से सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि पशु चारा घोटाला की फेहरिस्त में अब हिमाचल भी शामिल हो गया है. सरकारी अफसर पशुओं के चारे में घोटाला कर रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि ये आरोप कांग्रेस नहीं लगा रही बल्कि इसका खुलासा कैग कि रिपोर्ट में हुआ है और इसे भारत सरकार मान्यता देती है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर (third wave of corona) का खतरा बना हुआ है, जबकि सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस में कार्य न करने वाले पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर की कार्यकारिणी काफी बड़ी थी और संगठन के कार्यक्रमों में बैठकों में पदाधिकारी नहीं आ रहे थे. उन्होंने जिला से मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्यकारिणी को भंग किया गया है और जल्दी कुछ अन्य जिलों की कार्यकारिणी में भी फेरबदल हो सकता है. कुलदीप राठौर ने कहा कि पदाधिकारियों को संगठन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना होगा ऐसा नहीं होता है तो उचित कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि उप चुनावों के बाद कांग्रेस कमेटी के निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुरू की जन आशीर्वाद यात्रा, परवाणू में हुआ जोरदार स्वागत

ये भी पढ़ें: बड़सर से सीएम जयराम की दूरी...क्या है मजबूरी, लोग पूछ रहे हैं मुख्यमंत्री जी कब आओगे

शिमला: केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा देशभर में जन आशीर्वाद रैली (Jan Ashirwad Yatra ) का आयोजन किया जा रहा है और इसके तहत वीरवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) हिमाचल पहुंचे हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर जमकर निशाना साधा साधा है. विपक्ष ने इस यात्रा को जनता को महंगाई का आशीर्वाद देने वाली रैली करार दिया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (State Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एक तरफ सरकार यात्रा निकालते हुए जनता का आशीर्वाद मांग रही है तो दूसरी तरफ जनता को महंगाई का आशीर्वाद दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपनी 4 सालों के कार्यकाल में ऐसा कोई प्रदेश की सरकार ने काम नहीं किया है कि जिससे जनता इन्हें अपना आशीर्वाद दे.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों (petrol and diesel price) में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर और खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. आज हर वर्ग आज महंगाई से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी मंडी लोक सभा और 3 विधानसभा चुनावों को देखते हुए जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की गई है, लेकिन इसका कोई लाभ बीजेपी को मिलने वाला नहीं है. राठौर ने कहा कि ये यात्रा ऐसे समय में निकाली गई है, जब प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं. ऐसे में यदि आगामी दिनों में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कैग की रिपोर्ट (CAG report) से सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि पशु चारा घोटाला की फेहरिस्त में अब हिमाचल भी शामिल हो गया है. सरकारी अफसर पशुओं के चारे में घोटाला कर रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि ये आरोप कांग्रेस नहीं लगा रही बल्कि इसका खुलासा कैग कि रिपोर्ट में हुआ है और इसे भारत सरकार मान्यता देती है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर (third wave of corona) का खतरा बना हुआ है, जबकि सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस में कार्य न करने वाले पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर की कार्यकारिणी काफी बड़ी थी और संगठन के कार्यक्रमों में बैठकों में पदाधिकारी नहीं आ रहे थे. उन्होंने जिला से मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्यकारिणी को भंग किया गया है और जल्दी कुछ अन्य जिलों की कार्यकारिणी में भी फेरबदल हो सकता है. कुलदीप राठौर ने कहा कि पदाधिकारियों को संगठन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना होगा ऐसा नहीं होता है तो उचित कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि उप चुनावों के बाद कांग्रेस कमेटी के निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुरू की जन आशीर्वाद यात्रा, परवाणू में हुआ जोरदार स्वागत

ये भी पढ़ें: बड़सर से सीएम जयराम की दूरी...क्या है मजबूरी, लोग पूछ रहे हैं मुख्यमंत्री जी कब आओगे

Last Updated : Aug 19, 2021, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.