ETV Bharat / city

भाजपा ने युवाओं के साथ किया धोखा, हिमाचल में कांग्रेस 5 लाख युवाओं को देगी रोजगार: कृष्णा अल्लावरु

कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने शिमला में केंद्र की मोदी प्रदेश की जयराम सरकार (Krishna Allavaru Targets BJP) को घेरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी का तोहफा दिया है. उन्होंने दावा किया की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हर उस गारंटी को पूरा किया जाएगा जो कांग्रेस ने की है.

Krishna Allavaru Attacks BJP
कृष्णा अल्लावरु
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 11:32 AM IST

शिमला: सोमवार को एआईसीसी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर (Krishna Allavaru PC In Shimla) प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार पर युवाओं को धोखा देने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस द्वारा रोजगार यात्रा शुरू चलाई जा रही है. वहीं, कांग्रेस ने हिमाचल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी के साथ ही हर विधानसभा में 10 करोड़ का स्टार्टअप फंड देने का एलान किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में बेरोजगारी दर हर साल बढ़ (Krishna Allavaru Attacks BJP ) रही है ऐसे में कांग्रेस ने हिमाचल में 5 लाख रोजगार देने की गारंटी दी है. उसके लिए सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड स्थापित किया जाएगा. इससे युवाओं को ब्याज रहित लोन दिया जाएगा. स्टार्ट-अप के लिए युवाओं को फंड के साथ फाइनेंशियल गाइडेंस और टैक्निकल हेल्प के साथ-साथ अन्य सहायता भी दी जाएगी.

वीडियो.

कृष्णा अल्लावरु ने कहा है कि कांग्रेस की सरकारों ने विपरीत परिस्थितियों में भी रोजगार दिया है. पूर्व मनमोहन सरकार के समय में पूरी दुनिया में बड़ा वित्तीय संकट आया था, लेकिन उन्होंने उस दौर में भी रोजगार दिया गया, अंतराष्ट्रीय बाजार में मंहगा होने पर भी तेल 60-70 रुपए लीटर देकर मंहगाई को कंट्रोल किया. रोजमर्रा चीजों के दामों को भी बढ़ने नहीं दिया. मनमोहन सरकार ने मनरेगा जैसी बड़ी योजनाएं लाकर करीब 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया.

इसी तरह हिमाचल की पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार के समय में बेरोजगारी 3 से 5 फीसदी तक थी. वहीं, मौजूदा जयराम सरकार के कार्यकाल में यह 20 फीसदी तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया है. कांग्रेस ने जो युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता हैं कि सरकार कैसे चलानी है.

ये भी पढ़ें: जगत सिंह नेगी ने सूरत नेगी को वन निगम उपाध्यक्ष के बजाए कहा लकड़हारा

शिमला: सोमवार को एआईसीसी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर (Krishna Allavaru PC In Shimla) प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार पर युवाओं को धोखा देने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस द्वारा रोजगार यात्रा शुरू चलाई जा रही है. वहीं, कांग्रेस ने हिमाचल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी के साथ ही हर विधानसभा में 10 करोड़ का स्टार्टअप फंड देने का एलान किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में बेरोजगारी दर हर साल बढ़ (Krishna Allavaru Attacks BJP ) रही है ऐसे में कांग्रेस ने हिमाचल में 5 लाख रोजगार देने की गारंटी दी है. उसके लिए सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड स्थापित किया जाएगा. इससे युवाओं को ब्याज रहित लोन दिया जाएगा. स्टार्ट-अप के लिए युवाओं को फंड के साथ फाइनेंशियल गाइडेंस और टैक्निकल हेल्प के साथ-साथ अन्य सहायता भी दी जाएगी.

वीडियो.

कृष्णा अल्लावरु ने कहा है कि कांग्रेस की सरकारों ने विपरीत परिस्थितियों में भी रोजगार दिया है. पूर्व मनमोहन सरकार के समय में पूरी दुनिया में बड़ा वित्तीय संकट आया था, लेकिन उन्होंने उस दौर में भी रोजगार दिया गया, अंतराष्ट्रीय बाजार में मंहगा होने पर भी तेल 60-70 रुपए लीटर देकर मंहगाई को कंट्रोल किया. रोजमर्रा चीजों के दामों को भी बढ़ने नहीं दिया. मनमोहन सरकार ने मनरेगा जैसी बड़ी योजनाएं लाकर करीब 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया.

इसी तरह हिमाचल की पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार के समय में बेरोजगारी 3 से 5 फीसदी तक थी. वहीं, मौजूदा जयराम सरकार के कार्यकाल में यह 20 फीसदी तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया है. कांग्रेस ने जो युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता हैं कि सरकार कैसे चलानी है.

ये भी पढ़ें: जगत सिंह नेगी ने सूरत नेगी को वन निगम उपाध्यक्ष के बजाए कहा लकड़हारा

Last Updated : Sep 13, 2022, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.