किन्नौर: वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले कोई गड़बड़ी ने हो इसे लेकर विजिलेंस 31 मार्च तक हर विभाग की निगरानी करेगा. विजिलेंस ने निगरानी के लिए अपने अधिकारियों और जवानों को आदेश जारी किए हैं.
वहीं, इस बारे में विजिलेंस एएसपी किन्नौर सुरेश कुमार चौहान का कहना है कि विजिलेंस विभाग की नजर हर विभाग पर रहेगी. मार्च महीने की अंतिम तारीख पर फाइनेंशियल ईयर की क्लोजिंग होती है. इससे पहले जितनी भी धनराशि विभागों के पास होती है उस धनराशि को गलत जगह पर खर्चने से रोकने, सरकारी पैसे का दुरुपयोग न हो इसके लिए विभाग ने अधिकारियों और जवानों को निर्देश दिए हैं.
किन्नौर विजिलेंस एएसपी सुरेश कुमार चौहान ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी विभाग के कर्मचारी या दूसरे व्यक्तियों की कार्य प्रणाली पर शक हो तो इसकी सूचना गुप्त रूप से विजिलेंस विभाग को दी जा सकती है. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी. इससे सरकार की धनराशि और कागजी हेरफेर को रोका जा सकता है. पिछले साल भी कई शिकायतें विजिलेंस के पास आई थीं. जिस पर विभाग ने कार्रवाई की थी.