किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अपना योगदान दे रहे हैं. युवा कार्यकर्ताओं ने खुद मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है.
जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर जिला के दूरदराज क्षेत्रों में मास्क आवंटन का अभियान छेड़ा हुआ है. अब तक 4 हजार से अधिक मास्क खुद बनाकर लोगों को आवंटित किए गए हैं, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. इसके लिए सभी युवा मिलकर अपनी धनराशि इकट्ठा कर कपड़े खरीदकर मास्क बना रहे हैं.
युवा कांग्रेस किन्नौर की एक टीम मास्क बना रही है तो एक अन्य टीम अलग-अलग क्षेत्रों में मास्क की कमी वाले लोगों की सूची बना रही है, ताकि लोगों तक मास्क पहुंचाए जा सके. युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस महामारी के समय में सभी को अपने स्तर पर प्रयास करने की जरुरत है. लोगों को सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए घरों में ही रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन में फंसे हिमाचलियों को सीएम का संदेश, जो जहां है.. वहीं रहे