किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में चंडीगढ़ से लौटे 89 लोगों को प्रदेश सरकार व प्रशासन द्वारा किन्नौर लाया गया, जिसमें से 53 लोगों को उरणी आईटीआई और 36 लोगों को कल्पा में एक निजी गेस्ट हाउस में ठहराया गया हैं. इनमें जुखाम, बुखार, खांसी की शिकायत वाले 18 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
गनिमत है कि इन सभी 18 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस विषय मे डीसी किन्नौर गोपाल चन्द ने कहा कि पिछले दिनों किन्नौर में 89 लोगों को चंडीगढ़ से लाया गया है जिनमें कुछ लोगो के सैंपल लिए गए हैं जो कि सभी कोरोना वायरस नेगेटिव पाए गए हैं. इस आधार पर इन सभी लोगों को शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्रों के लिए भेजा जा रहा है.
डीसी किन्नौर ने कहा कि सभी पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाए और रोजाना इन सभी पर निगरानी भी रखी जाए. यदि इन लोगों में से किसी भी व्यक्ति ने होम क्वारंटाइन की उलंघना की तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि जिला में अब तक फिलहाल कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं आया है और होम क्वारंटाइन की उलंघना की शिकायत भी नहीं आई है. जो जिला के लिए एक अच्छी खबर है.
बता दें कि जांच में सभी लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही अब पंचायतों को इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन के नियमों की पालना करवाना है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति होम क्वारंटाइन की अवेहलना करता है तो तुरन्त कार्रवाई भी हो सकती है. जिला में 89 लोगों में पूह, सांगला, कल्पा, निचार तहसील के लोग मौजूद हैं, जिन्हें शुक्रवारो को प्रशासन द्वारा अपने घरों की तरफ भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- फिर लीक होने लगी पार्वती परियोजना-2 की टनल, ग्रामीण खौफजदा