किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में जिला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत साल 2019 में 22 मामले दर्ज किए हैं. जिसमें नववर्ष को भी इस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में 2019-20 में अब तक कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि जिले में कुछ नशा तस्कर अपनी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस द्वारा उन पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए टीम का गठन किया जाएगा.
एसआर राणा ने कहा कि स्कूल व कॉलेज में नशा तस्कर अपना काम बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए नए साल के बाद अब स्कूलों और कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
बता दें कि अब तक किन्नौर पुलिस ने उक्त आरोपियों से एक किलो दो सौ ग्राम चरस पकड़ी है, ये सभी मामले न्यायालय के अधीन है.