किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में रविवार को जिला कांग्रेस चुनाव प्रभारी केहर सिंह खाची और सह प्रभारी महेंद्र सिंह ने जिला के सभी कांग्रेस समर्थित पंचायती राज के प्रतिनिधियों समेत संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में विशेष रूप से जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी भी मौजूद रहे.
इस दौरान आने वाले पंचायती राज के चुनावों के बारे में रणनीति बनाई गई और जिला के हर पंचायत में कांग्रेस समर्थित प्रतिनिधियों को विजयी बनाने के लिए कार्यनीति बनाई गई. इस बारे में केहर सिंह खाची ने रिकांगपिओ में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आगामी दिनों में पंचायती राज के चुनाव आने हैं, उसको देखते हुए प्रदेशभर में कांग्रेस ने कमर कस ली है.
केहर सिंह ने कहा कि प्रदेश के पंचायती राज के चुनावों में जीत हासिल करने के लिए योजना बनाई गई है. इसी तरह किन्नौर जिले में भी पंचायती राज के चुनावों के संदर्भ में सभी संगठन के लोगों व पंचायती राज के प्रतिनिधियों को आगामी चुनावों के साथ चर्चा की गई है.
किन्नौर कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेस के समय मे किए गए कार्यों का ही भाजपा सरकार गुणगान कर रही है और अब पंचायती राज चुनावों में भी भाजपा कांग्रेस सरकर के समय में किए गए कार्यों का बखान कर वोट बटोरने की सोच रही है. ऐसे में कांग्रेस के सदस्यों व पदाधिकारियों को पंचायती राज चुनावो में लोगों तक जाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को बताया जाएगा.
ये भी पढे़ं- सीएम की सभा में विधायक अनिल शर्मा को नहीं मिला सम्मान, जयराम ने दे डाली नसीहत
ये भी पढे़ं- बिलासपुर में पार्टी की 'सर्जरी' के साथ नड्डा ने छोड़े सियासी तीर, एम्स को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज