ETV Bharat / city

Kinnaur Congress: DC किन्नौर समेत पूरा प्रशासन क्रिकेट खेलने में मस्त, जनता दफ्तरों के लगा रही चक्कर - kinnaur news hindi

कांग्रेस प्रवक्ता केसर नेगी ने (Congress spokesperson Kesar Negi) कहा कि जन समस्याओं पर विभागों द्वारा संतोषजनक कार्य ना होने से लोग खासे परेशान हैं. ऐसे में उपायुक्त किन्नौर के नेतृत्व में सरकारी विभाग साल में कई बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता है. जिस वजह (Kinnaur administration is busy playing cricket) से कार्य दिवसों में भी विभागीय कर्मी ऑफिस छोड़ क्रिकेट स्टेडियम में व्यस्त होते हैं.

Kinnaur administration is busy playing cricket
कांग्रेस प्रवक्ता केसर नेगी
author img

By

Published : May 28, 2022, 6:56 PM IST

किन्नौर: जहां एक तरफ किन्नौर में ज्यादातर सरकारी विभागों में कर्मचारियों की कमी है और लोगों के काम नहीं हो रहे वहीं, जो कर्मी हैं वो भी आफिस छोड़ क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं और हैरानी ये है कि यह सब उपायुक्त किन्नौर के नेतृत्व में हो रहा है. ये आरोप लगाए हैं किन्नौर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता केसर नेगी ने. रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता केसर नेगी ने कहा कि आज किन्नौर में तमाम लोकहित के विभागों में कर्मचारियों की भारी कमी है. लोकनिर्माण, जलशक्ति, बिजली विभाग सहित तमाम सरकारी विभागों में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं.

केसर नेगी ने कहा कि जन समस्याओं पर विभागों द्वारा संतोषजनक कार्य ना होने से लोग खासे परेशान हैं. ऐसे में उपायुक्त किन्नौर के नेतृत्व में सरकारी विभाग साल में कई बार क्रिकेट टूर्नामेंट का (Kinnaur administration is busy playing cricket) आयोजन करता है. जिस वजह से कार्य दिवसों में भी विभागीय कर्मी ऑफिस छोड़ क्रिकेट स्टेडियम में व्यस्त होते हैं. जिससे आम जनता जब भी किसी विभाग के कार्यालय पहुंचती है तो वहां कोई नहीं होता, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. केसर नेगी ने कहा कि आए दिन उपायुक्त खुद अपना कार्यालय छोड़ क्रिकेट खेलने के लिए कल्पा स्टेडियम पहुंचे होते हैं और साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी भी ऑफिस छोड़ क्रिकेट खेलने निकल पड़ते हैं. जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता केसर नेगी

केसर नेगी ने कहा (Congress spokesperson Kesar Negi) कि उपायुक्त की जिम्मेदारी विभागों को जनकार्यों हेतु चुस्त दुरुस्त रखने की है. ऐसे में यदि उपायुक्त खुद खेलने के लिए कार्य दिवस में ऑफिस से बाहर रहे तो फिर अन्य कार्यालयों के कर्मियों से क्या अपेक्षा की जा सकती है. केसर नेगी ने कहा कि साल में बार-बार उपायुक्त द्वारा करवाये जा रहे क्रिकेट प्रतियोगिताओं से (Kinnaur administration is busy playing cricket) जहां एक तरफ जनहित के कार्यों में बाधा पहुंच रही है वहीं, दूसरी तरफ जिले के युवक मंडलों व क्रिकेट प्रेमियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जो इन प्रतियोगिताओं के चलते इस स्टेडियम में प्रेक्टिस व प्रतियोगिताएं नहीं कर पा रहे हैं. नेगी ने कहा कि उपायुक्त यदि समय रहते इस क्रिकेट खेल प्रतियोगिता को बन्द नहीं करते तो किन्नौर कांग्रेस उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेगी.

ये भी पढे़ं: KINNAUR CRICKET ASSOCIATION की चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का अंदेशा, युवाओं ने DC से की मुलाकात

किन्नौर: जहां एक तरफ किन्नौर में ज्यादातर सरकारी विभागों में कर्मचारियों की कमी है और लोगों के काम नहीं हो रहे वहीं, जो कर्मी हैं वो भी आफिस छोड़ क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं और हैरानी ये है कि यह सब उपायुक्त किन्नौर के नेतृत्व में हो रहा है. ये आरोप लगाए हैं किन्नौर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता केसर नेगी ने. रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता केसर नेगी ने कहा कि आज किन्नौर में तमाम लोकहित के विभागों में कर्मचारियों की भारी कमी है. लोकनिर्माण, जलशक्ति, बिजली विभाग सहित तमाम सरकारी विभागों में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं.

केसर नेगी ने कहा कि जन समस्याओं पर विभागों द्वारा संतोषजनक कार्य ना होने से लोग खासे परेशान हैं. ऐसे में उपायुक्त किन्नौर के नेतृत्व में सरकारी विभाग साल में कई बार क्रिकेट टूर्नामेंट का (Kinnaur administration is busy playing cricket) आयोजन करता है. जिस वजह से कार्य दिवसों में भी विभागीय कर्मी ऑफिस छोड़ क्रिकेट स्टेडियम में व्यस्त होते हैं. जिससे आम जनता जब भी किसी विभाग के कार्यालय पहुंचती है तो वहां कोई नहीं होता, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. केसर नेगी ने कहा कि आए दिन उपायुक्त खुद अपना कार्यालय छोड़ क्रिकेट खेलने के लिए कल्पा स्टेडियम पहुंचे होते हैं और साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी भी ऑफिस छोड़ क्रिकेट खेलने निकल पड़ते हैं. जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता केसर नेगी

केसर नेगी ने कहा (Congress spokesperson Kesar Negi) कि उपायुक्त की जिम्मेदारी विभागों को जनकार्यों हेतु चुस्त दुरुस्त रखने की है. ऐसे में यदि उपायुक्त खुद खेलने के लिए कार्य दिवस में ऑफिस से बाहर रहे तो फिर अन्य कार्यालयों के कर्मियों से क्या अपेक्षा की जा सकती है. केसर नेगी ने कहा कि साल में बार-बार उपायुक्त द्वारा करवाये जा रहे क्रिकेट प्रतियोगिताओं से (Kinnaur administration is busy playing cricket) जहां एक तरफ जनहित के कार्यों में बाधा पहुंच रही है वहीं, दूसरी तरफ जिले के युवक मंडलों व क्रिकेट प्रेमियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जो इन प्रतियोगिताओं के चलते इस स्टेडियम में प्रेक्टिस व प्रतियोगिताएं नहीं कर पा रहे हैं. नेगी ने कहा कि उपायुक्त यदि समय रहते इस क्रिकेट खेल प्रतियोगिता को बन्द नहीं करते तो किन्नौर कांग्रेस उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेगी.

ये भी पढे़ं: KINNAUR CRICKET ASSOCIATION की चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का अंदेशा, युवाओं ने DC से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.