किन्नौर: उपचुनाव को लेकर प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी (country first voter Shyam Saran Negi) एक बार फिर से उपचुनाव में मतदान करने के लिए तैयार हैं. वहीं, किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात ऑब्जर्वर (Kinnaur Assembly Election Observer ) डाॅ. संजय गोयल ने शुक्रवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी से उनके कल्पा स्थित आवास पर जाकर भेंट की. यह एक शिष्टाचार भेंट थी.
इस दौरान प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने ऑब्जर्वर डाॅ. संजय गोयल को बताया कि वर्ष 1951 में आयोजित प्रथम संसदीय चुनाव से लेकर आज तक उन्होंने सभी लोकसभा, विधानसभा और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में मतदान किया है. श्याम सरन ने बताया कि वे 30 अक्टूबर, 2021 को होने वाले उपचुनाव में भी मतदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. इस दौरान डाॅ. संजय गोयल ने देश के श्याम सरन नेगी को सम्मानित भी किया. इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा भी उपस्थित थीं.
इस तरह देश के पहले मतदाता बने थे श्याम सरन नेगी: बात दें कि आजादी के बाद भारत में 1952 में पहली बार लोकसभा के लिए चुनाव हुए थे. 23 अक्टूबर 1951 को जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में बर्फबारी से पहले विशेष मतदान करवाया गया था. उस समय श्याम सरन नेगी ने पहला वोट डालकर देश के पहले मतदाता बनने का गौरव हासिल किया था. 13 जून 2010 को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने दिल्ली से कल्पा पहुंचकर श्याम सरन नेगी से भेंट की थी और उन्हें देश के पहले मतदाता होने पर बधाई दी थी.
ये भी पढ़ें: Kullu Dussehra: भगवान रघुनाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा से होगा दशहरा पर्व का आगाज
ये भी पढ़ें: यादों के झरोखे से: जब शिमला आए मिसाइल मैन कलाम और हिमाचल को दिए थे विकास के नौ मंत्र