ETV Bharat / city

बर्फबारी और ग्लेशियर से निपटने के लिए किन्नौर प्रशासन तैयार, क्यूआरटी टीम को दिए ये आदेश

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:49 AM IST

जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद जिला के सभी इलाकों में पहाड़ों से ग्लेशियर व बर्फ की सफेद धूल उड़ने लगी है. जिससे जिला प्रशासन ने होमगार्ड व क्यूआरटी टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

Kinnaur Administration ready for snowfall in kinnaur
डीसी गोपालचन्द

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद जिला के सभी इलाकों में पहाड़ों से ग्लेशियर व बर्फ की सफेद धूल उड़ने लगी है. जिससे जिला प्रशासन ने होमगार्ड व क्यूआरटी टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

डीसी गोपालचन्द ने कहा कि इस बार काफी बर्फबारी हुई है और अब जिला में ग्लेशियर का गिरना शुरू हो गया है. जिसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि जिला के सांगला, पूह और सभी ग्लेशियर पॉइंट्स पर क्यूआरटी टीम को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो

डीसी गोपालचन्द ने कहा कि पिछले साल भी भारी बर्फबारी के जिला में ग्लेशियर से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है और लोगों के करोड़ों के सेब के बगीचे तबाह हुए हैं. उन्होंने कहा कि अधिक बर्फबारी के चलते अब तक जिला में जनजीवन वापस नहीं लौटा है और कई क्षेत्रों में तो सम्पर्क करना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में प्रशासन लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए लगातार काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी का दौर थमा, लोगों ने रोजमर्रा के काम किए शुरू

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद जिला के सभी इलाकों में पहाड़ों से ग्लेशियर व बर्फ की सफेद धूल उड़ने लगी है. जिससे जिला प्रशासन ने होमगार्ड व क्यूआरटी टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

डीसी गोपालचन्द ने कहा कि इस बार काफी बर्फबारी हुई है और अब जिला में ग्लेशियर का गिरना शुरू हो गया है. जिसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि जिला के सांगला, पूह और सभी ग्लेशियर पॉइंट्स पर क्यूआरटी टीम को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो

डीसी गोपालचन्द ने कहा कि पिछले साल भी भारी बर्फबारी के जिला में ग्लेशियर से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है और लोगों के करोड़ों के सेब के बगीचे तबाह हुए हैं. उन्होंने कहा कि अधिक बर्फबारी के चलते अब तक जिला में जनजीवन वापस नहीं लौटा है और कई क्षेत्रों में तो सम्पर्क करना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में प्रशासन लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए लगातार काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी का दौर थमा, लोगों ने रोजमर्रा के काम किए शुरू

Intro:किन्नौर न्यूज़।

बर्फभारी से निपटने को होमगार्ड व क्यूआरटी टीम तैयार,डीसी किन्नौर ने सतर्क रहने के दिये आदेश।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फभारी के बाद जिला के सभी इलाको में आफ़द छाई हुई है जिससे अब पहाड़ो से ग्लेशियर व बर्फ़ की सफेद धूल उड़ने लगी है ऐसे में अब लोगो को सतर्क रहना जरूरी हो गया है क्यों कि पहाड़ो से कभी भी सफेद आफ़द हादसा लेकर आ सकती है।





Body:भारी बर्फभारी के बाद अब जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है जिला किन्नौर के उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि इस वर्ष काफी बर्फभारी हुई है और अब जिला में ग्लेशियरों का गिरना शुरू हुआ है इसको देखते हुए अब प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है उन्होंने कहा कि जिला में होमगार्ड व क्यूआरटी टीम को अब बर्फभारी से निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए गए है जिसके लिए कमांडेंट होमगार्ड किन्नौर को भी निर्देश दिए गए है ताकि बर्फभारी में मुसीबतों से निपटने के लिए तैयार रहे उन्होंने कहा कि जिला के सांगला,पूह,व सभी ग्लेशियर पॉइंट्स पर क्यूआरटी टीम को तैनात रहने के निर्देश भी दिए है।





Conclusion:उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी भारी बर्फभारी के बाद किन्नौर में ग्लेशियर से किन्नौर में कई लोगो ने अपनी जान गवाई है और लोगो के करोड़ो के सेब के बगीचे तबाह हुए है इस वर्ष भी बर्फ़ भारी के बाद जिला में काफी नुकसान हुआ है वही अधिक बर्फभारी के चलते अबतक जिला में जनजीवन वापिस नही लौटा है और कई क्षेत्रों में तो अबतक सम्पर्क करना भी मुश्किल हुआ है उन्होंने कहा कि बर्फभारी में भी प्रशासन लोगो को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए लगातार काम कर रहा है धीरे धीरे अब किन्नौर में जनजीवन भी वापिस लौट जाएगी।

बाईट---गोपालचन्द--डीसी किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.