डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि पिछले 10-12 दिनों में इमोशनल, मेंटल, ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ा है. इस दौरान उन्हें रेप और जान से मारने तक की धमकियां मिली हैं.
शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर डाले एक वीडियो में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी बात रखते हुए कहा, ''मैंने वादा कि था कि जब किसान आंदोलन का भांडा फूट जाएगा, जैसे शाहीन बाग का फूटा था, तो मैं आपसे इस बारे में बात करूंगी, क्योंकि इन पिछले 10-12 दिनों में इमोशनल, मेंटल, ऑनलाइन लिंचिंग मैंने फेस की है, रेप और हत्या की धमकियां मैंने फेस की हैं, तो मेरा हक बनता है कि इस देश से कुछ सवाल करूं.''
''अब जब प्रधानमंत्री ने किसी तरह की आशंका की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है, तो ये बात तो जाहिर है कि यह पूरा आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और इसमें आतंकियों ने भी हिस्सा लेना शुरू किया था. मैं पंजाब में रही हूं. मैं जानती हूं कि 99.9% पंजाब के लोग खालिस्तान नहीं चाहते. वह इस देश का टूकड़ा नहीं चाहते.''
-
Here’s the video I promised, watch when you can 🙏 pic.twitter.com/0YZxfQfwB2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Here’s the video I promised, watch when you can 🙏 pic.twitter.com/0YZxfQfwB2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 19, 2020Here’s the video I promised, watch when you can 🙏 pic.twitter.com/0YZxfQfwB2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 19, 2020
''उनका पूरा देश है. अरुणाचल प्रदेश से महाराष्ट्र, दिल्ली, हिमाचल सब उनका है. सभी देश प्रेमी हैं. मुझे आतंकियों से कोई शिकायत नहीं है, जो लोग इस देश को तोड़ना चाहते हैं मैं उन लोगों की भावनाएं मैं समझ सकती हूं.''
''लेकिन हमारे देश के मासूम लोग किस तरह इन को उनकी भावनाओं से खेलने दे सकते हैं. शाहीन बाग की दादी पढ़ नहीं सकती फिर भी अपनी नागरिकता बचाने के लिए आंदोलन कर रही हैं. एक पंजाब की दादी मुझे गालियां दे रही हैं और अपनी जमीन सरकार से बचाने की कोशिश कर रही थी.''
''कंगना ने सवास करते हुए कहा, 'क्या हो रहा है इस देश में, दोस्तों हम अपने आपको आतंकवादियों और विदेशी ताकतों के आगे इतना कमजोर क्यों कर रहे हैं. मुझे आप लोगों से शिकायत है. मुझे अपनी नियत के बारे में प्रतिदिन बात करनी पड़ती है.''
''एक देशभक्त को कई सारी चीजों पर स्पष्टीकरण देना पड़ता है, लेकिन दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा से कोई उनकी नियत के बारे में नहीं पूछता कि उनकी रणनीति क्या है. जबकि मैं देश के पक्ष में बात करती हूं, तो मुझ पर राजनीति करने का आरोप लगता है. उनसे उनकी नीति के बारे में क्यों कोई नहीं पूछता.''
बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच सोशल मीडिया पर नोकझोंक लगातार जारी है. दोनों के बीच कुछ दिन पहले किसान आंदोलन को लेकर भिड़े थे. ये दोनों स्टार पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं.