शिमला/मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडित की हत्या की निंदा की है. कंगना ने कई बॉलीवुड स्टार्स पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली है. अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में हुई अजय पंडित की हत्या पर अपना पक्ष रखते हुए बॉलीवुड स्टार्स को उनकी 'चयनित धर्म निरपेक्षता' (मौके के हिसाब से धार्मिक एकता की बात करना) के लिए आड़े हाथों लिया.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर करीब 2 मिनट लंबा वीडियो साझा किया जिसमें कश्मीर के रहने वाले सरपंच अजय पंडित की हत्या को लेकर बॉलीवुड के रवैये पर उनका गुस्सा साफ दिखता है.
वीडियो की शुरुआत में कंगना ने एक प्लेकार्ड पकड़ा है जिस पर लिखा है- 'अजय पंडित के मर्डर से हिंदुस्तान शर्मिंदा है.'
- View this post on Instagram
and the recent brutal killing of Ajay Pandit. . . . . . #KanganaRanaut #Kashmir #AjayPandit
">
कंगना रनौत ने आजय पंडित की हत्या पर बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ाने वाले अब चुप बैठे हैं. कंगना ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ होनहार कलाकार और खुद को बुद्धिजीवि कहने वाले लोग हाथों में प्लेकार्ड, पत्थर और पैट्रोल बम लेकर सड़कों पर इस देश को जलाने के लिए निकल पड़ते हैं, लेकिन ऐसे मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं.
कंगना ने कहा कि तथाकथित बुद्धिजीवियों को मानवता तभी नजर आती है, जब किसी घटना के पीछे जेहादी एजेंडा छुपा हो, वर्ना इनके मुंह से चूं तक नहीं निकलती. जेहादी एजेंड़ा वाले लोग भेड़िए की तरह भेड़ की खाल में छिपे हुए हैं.
वीडियो के आखिर में कंगना प्रधानमंत्री से अपील करती हैं, 'पंडितों को कश्मीर वापस भेजा जाए, उन्हें उनकी जमीन दी जाए, वहां पर हिन्दू धर्म की स्थापना फिर से की जाए और अंजय पंडित का बलिदान व्यर्थ न जाए.'
ये भी पढ़ेंः पूर्व विधायक ने ध्वाला पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बिना काम किए ठेकेदार को हुई 54 लाख की पेमेंट
कंगना के अलावा अनुपम खेर ने भी 9 जून को वीडियो शेयर करके सरपंच की हत्या पर दुख व्यक्त किया था और इस पूरी घटना पर निंदा की. खेर ने भी उन लोगों की आलोचना की जिन्होंने इस हत्या पर कुछ नहीं कहा.