ETV Bharat / city

जस्टिस रवि मलिमथ होंगे हिमाचल हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस रवि कुमार मलिमथ अब हिमाचल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. वे पहली जुलाई से हिमाचल हाई कोर्ट का कार्यभार संभालेंगे. उन्हें ये जिम्मेदारी जस्टिस एल नारायणस्वामी के सेवानिवृत्त होने पर दी जा रही है.

Justice Ravi Malimath to be Acting Chief Justice of Himachal High Court
फोटो.
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 8:04 PM IST

शिमला: जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ अब हिमाचल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. राष्ट्रपति की तरफ से उनकी नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं. जस्टिस मलिमथ इलाहाबाद हाई कोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं. वे पहली जुलाई से हिमाचल हाई कोर्ट का कार्यभार संभालेंगे. उन्हें ये जिम्मेदारी जस्टिस एल नारायणस्वामी के सेवानिवृत्त होने पर दी जा रही है.

जस्टिस मलिमथ पहले भी यहां हिमाचल हाई कोर्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. करीब छह माह पहले वे हिमाचल हाइकोर्ट में जज बने थे. बाद में उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट गए थे. अब वे हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे.

हिमाचल हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने सत्येन वैद्य

वहीं, बीते 26 जून को सत्येन वैद्य को हिमाचल हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी ने शपथ दिलाई. शपथ से पहले राज्यपाल का आदेश पढ़ा गया. उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य वैद्य के नाम की 2 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने सिफारिश की थी. इस सिफारिश को राष्ट्रपति ने शुक्रवार को मंजूरी दी. आज सुबह 10 बजे इन्हें मुख्य न्यायाधीश एल न्यायमूर्ति ने शपथ दिलाई.

1987 में कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत

न्यायमूर्ति मलिमथ का जन्म 25 मई 1962 को हुआ था. उन्होंने 28 जनवरी 1987 को कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. इन्होंने बतौर अधिवक्ता संवैधानिक, सिविल, आपराधिक, श्रम और सेवा मामलों में महारथ हासिल की. इन्हें 18 फरवरी 2008 को कर्नाटक उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 फरवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.

मार्च 2020 में इन्हें उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के लिए स्थानांतरित कर दिया गया. इन्होंने 5 मार्च 2020 को उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का पद ग्रहण किया. 28 जुलाई 2020 को इन्हें उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. इन्होंने प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर 7 जनवरी को कार्यभार संभाला था.

ये भी पढ़ें: सत्येन वैद्य ने ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश पद की शपथ

शिमला: जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ अब हिमाचल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. राष्ट्रपति की तरफ से उनकी नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं. जस्टिस मलिमथ इलाहाबाद हाई कोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं. वे पहली जुलाई से हिमाचल हाई कोर्ट का कार्यभार संभालेंगे. उन्हें ये जिम्मेदारी जस्टिस एल नारायणस्वामी के सेवानिवृत्त होने पर दी जा रही है.

जस्टिस मलिमथ पहले भी यहां हिमाचल हाई कोर्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. करीब छह माह पहले वे हिमाचल हाइकोर्ट में जज बने थे. बाद में उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट गए थे. अब वे हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे.

हिमाचल हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने सत्येन वैद्य

वहीं, बीते 26 जून को सत्येन वैद्य को हिमाचल हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी ने शपथ दिलाई. शपथ से पहले राज्यपाल का आदेश पढ़ा गया. उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य वैद्य के नाम की 2 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने सिफारिश की थी. इस सिफारिश को राष्ट्रपति ने शुक्रवार को मंजूरी दी. आज सुबह 10 बजे इन्हें मुख्य न्यायाधीश एल न्यायमूर्ति ने शपथ दिलाई.

1987 में कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत

न्यायमूर्ति मलिमथ का जन्म 25 मई 1962 को हुआ था. उन्होंने 28 जनवरी 1987 को कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. इन्होंने बतौर अधिवक्ता संवैधानिक, सिविल, आपराधिक, श्रम और सेवा मामलों में महारथ हासिल की. इन्हें 18 फरवरी 2008 को कर्नाटक उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 फरवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.

मार्च 2020 में इन्हें उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के लिए स्थानांतरित कर दिया गया. इन्होंने 5 मार्च 2020 को उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का पद ग्रहण किया. 28 जुलाई 2020 को इन्हें उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. इन्होंने प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर 7 जनवरी को कार्यभार संभाला था.

ये भी पढ़ें: सत्येन वैद्य ने ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश पद की शपथ

Last Updated : Jun 28, 2021, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.