शिमला: राजधानी में जल प्रबंधन निगम द्वारा कबाड़ बेचने के मामले में नगर निगम शिमला सख्त हो गया है. महापौर कुसुम सदरेट ने जल्द इस मामले में रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए हैं और रिपोर्ट आने के बाद जांच के लिए ये मामला विजिलेंस टीम को सौंपने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि शहर में कई सालों से निगम का सब्जी मंडी, संजोली, मशोबरा, चुरट में कबाड़ पड़ा हुआ था. जिसे जल प्रबंधन निगम ने नगर निगम को बिना बताए बेच दिया है. जल निगम द्वारा जो स्क्रैप बेचा गया है, उसमें 6 लाख रुपये के ब्रास के पानी के मीटर, एमसी स्टोर में पड़े पाइप, एलबो, पम्पिंग मशीनर शामिल है.
नगर निगम हापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि कबाड़ बेचने के मामले की जांच करने के लिए निगम के आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं और जल्द रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने बताया कि कि ये नगर निगम की संपत्ति थी, जिससे जल प्रबंधन निगम ने बिना पूछे बेच दिया है.