शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में एम्स व अन्य परियोजनाओं को लोकार्पित (PM Modi inaugurates Bilaspur AIIMS) करने आए हैं. इस अवसर पर जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर और जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी और उनके हिमाचल के साथ जुड़ाव को याद किया. जेपी नड्डा इस दौरान सबसे अधिक भावुक दिखे. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और हिमाचल के संबंध में कई स्मृतियां (JP Nadda remembers former PM Atal Bihari) ताजा की. जेपी नड्डा ने कहा कि लाहौल घाटी को शेष विश्व से जोड़ने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने अटल टनल रोहतांग का नींव का पत्थर रखा था. केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार विदा हो गई. यूपीए सरकार सत्ता में आई. जेपी नड्डा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी कहा करते थे कि जो नींव का पत्थर मैंने अटल टनल के लिए रखा था, वो मेरे सीने पर बोझ की तरह पड़ा है. (PM Modi in Himachal )
नड्डा ने याद किया कि कैसे नरेंद्र मोदी कहा करते थे कि अटल टनल का सपना साकार करना है. ये सपना अब हकीकत है और अटल टनल हिमाचल के लिए नायाब तोहफा है. जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल की जनता ने कभी सोचा भी नहीं था कि यहां एम्स जैसा संस्थान बनेगा. नड्डा ने कहा कि 3 अक्टूबर 2017 को नरेंद्र मोदी ने एम्स बिलासपुर का शिलान्यास किया था और पांच साल बाद एम्स का शुभारंभ हो रहा है. नड्डा ने कहा कि बंदला धार आज हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के ताज से सुशोभित हो रहा है.
संबोधन के दौरान भरे गले से जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल का एक-एक व्यक्ति एम्स व अन्य सौगातों के लिए सदा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का कर्जदार है. जेपी नड्डा ने हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा (Tribal status to Hatti community) देने के लिए पीएम का आभार जताया. नड्डा ने कहा कि कई तोहफे हिमाचल को बिन मांगे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने दिए हैं. नड्डा ने कहा कि हिमाचल और बिलासपुर की जनता ने देश के लिए बलिदान दिया है. उनका इशारा कोल डैम व भाखड़ा बांध आदि परियोजनाओं की तरफ था. (PM modi Rally in bilaspur)
नड्डा ने कहा कि हिमाचल देने वाला जरूर था, लेकिन उसे किसी ने नहीं दिया. चार दशक तक केंद्र की कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल को कुछ नहीं दिया. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने हिमाचल को तोहफे देना शुरू किए थे और पीएम नरेंद्र मोदी ने तो देवभूमि को अनेक उपहार दिए हैं. पहले कांग्रेस के समय में भूले-भटके कोई प्रधानमंत्री हिमाचल आता था, लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी समय-समय पर हिमाचल आकर यहां की जनता को विकास की सौगात देते हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल की जनता प्यार चाहती है और पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां की जनता को प्यार दिया है. नड्डा ने कहा कि हिमाचल की ये जनता मोदी के प्यार को ब्याज सहित लौटाएगी.
अनुराग ने गिनाए मोदी के विकास कार्य: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की जनता ने जो सपने में भी नहीं सोचा था, वो यहां के लोगों को मिला है. हिमाचल में 1470 करोड़ की लागत से एम्स से मिलना बड़ी बात है. अनुराग ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की धाक पूरी दुनिया में बनी है. देश की बात करें तो जन-धन खाते, उज्जवला योजना, हर घर को नल से जल सहित हिमाचल के लिए एम्स, चंबा, हमीरपुर आदि में मेडिकल कॉलेज, आईआईएम सिरमौर, ट्रिपल आईटी, आईआईटी मंडी, फोरलेन प्रोजेक्ट, अटल टनल जैसी सौगातें मिली हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क, बल्क ड्रग पार्क जैसी परियोजनाओं से हिमाचल के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी.
सीएम जयराम बोले, छोटों को प्यार की जरूरत, मोदी ने दिया भरपूर स्नेह: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से लगाव सभी जानते हैं. हिमाचल छोटा राज्य है और छोटों को सबसे अधिक प्यार की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को भरपूर स्नेह दिया है. सीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता के लिए एम्स का मतलब दिल्ली होता था. अब एम्स यहीं पर बना है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल के हर दुख और जरूरत के समय साथ खड़े होते हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीति का रिवाज बदला है. जहां भाजपा की सरकारें नहीं थीं, वहां भी पार्टी की सरकारें बनी हैं. पांच राज्यों में भाजपा फिर से सत्ता में आई है. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में भी पीएम नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से रिवाज बदलेगा. सीएम जयराम ने कहा कि पीएम मोदी ने हिमाचल के विकास को जो गति दी है, उसे प्रदेश की जनता याद रखेगी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का अहसान प्रदेशवासी कभी नहीं चुका सकते.
ये भी पढ़ें: हिमाचल दौरे पर पीएम मोदी: प्रधानमंत्री ने बिलासपुर AIIMS का किया उद्घाटन, बिलासपुर में भव्य रैली