नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. विभाग ने अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर (स्टेनो) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों (ESIC Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द पदों की भर्ती के लिए आवेदन करें.
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती (ESIC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 3847 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार यहां भी क्लिक कर सकते हैं. आइये इस भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को पढ़ते हैं.
![Employees State Insurance](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14422807_thum-2.jpg)
![JOB OPPORTUNITY IN Employees State Insurance](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14422807_thum-1.jpg)
क्या है आवेदन शुल्क: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की भर्ती पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए है. यह शुल्क विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग है. जैसे की SC/ST/PWD/ विभागीय उम्मीदवार, महिला उम्मीदवार और पूर्व सैनिक के लिए 250 रुपये निर्धारित किए गए हैं, जबकि अन्य श्रेणी के लिए 500 रुपये निर्धारित किए गए हैं.
![JOB OPPORTUNITY IN Employees State Insurance](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14422807_thum-3.jpg)