शिमला: हिमाचल में जेओए (आईटी) पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में देरी होने से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को प्रदेश के अभ्यार्थी इसी संदर्भ में शिमला विधानसभा पहुंचे और विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से प्रर्दशन (JOA IT Candidates protest in shimla) किया. अभ्यर्थियों ने 6 महीने पहले परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, जबकि 14 जुलाई से टाइपिंग टेस्ट भी शुरू हो गया था, लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भर्ती आगे नहीं बढ़ पाई है.
अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार हाईकोर्ट में सही पक्ष नहीं रख पाई. जिस वजह से अभ्यर्थी अब मानसिक तनाव में (protest outside Himachal Assembly shimla) हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि लगभग 3 साल भर्ती प्रक्रिया को होने वाले हैं और अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. 19 हजार परिवार भर्ती प्रक्रिया के आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की नहीं लग (JOA IT Candidates in himachal) रही है.
अभ्यर्थियों ने बताया कि वे कई बार मुख्य्मंत्री से आग्रह कर चुके हैं और आज भी मुख्यमंत्री से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर विधानसभा आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार समय सीमा तय कर भर्ती प्रक्रिया पूरा करें या भर्ती करने से इंकार करें, ताकि अभ्यर्थियों को स्थिति स्पष्ट हो सके.