किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रोपा घाटी में 8 नवंबर को प्रदेश सरकार के जनमंच का कार्यक्रम होना तय हुआ है. इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में कोविड के सभी नियमों का पालन करते हुए लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा.
इस विषय मे डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि 8 नवम्बर को पूह खंड के रोपा घाटी के ज्ञाबुंग में प्रदेश सरकार के तय समयानुसार जनमंच का कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है. इस कार्यक्रम में पूरे घाटी के लोग अपनी समस्याएं लेकर आएंगे. इस दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करवाई जाएगी.
जनमंच में लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने जनमंच में घाटी के सभी लोगों से कोविड के प्रोटोकॉल का नियमानुसार आने की अपील की है. बता दें कि जिला किन्नौर के रोपा घाटी का यह पहला जनमंच है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने इस जनमंच के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं.
इसके साथ ही रोपा घाटी के लोगों को उनकी समस्याओं को जनमंच में रखने के लिए अपने पंचायत प्रतिनिधियों और ब्लॉक ऑफिस में संपर्क करने की अपील की है. वहीं, इस जनमंच में लोगों को सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, राजस्व विभाग के कागजी काम इत्यादि को हल करने का मौका दिया जाएगा.
पढ़ें: कोरोना काल के बीच रामपुर में नहीं होगी घोड़ों की प्रदर्शनी, चामुर्ति अश्व पालक परेशान