शिमलाः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. इस दौरान पर सीएम ने केंद्रीय मंत्री से शिमला और गग्गल हवाई अड्डों के रनवे के विस्तार और शिमला हवाई अड्डे पर वायु परिवहन सेवा को फिर शुरू करने का आग्रह किया है.
ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के रेडार सर्वेक्षण में तेजी लाने का आग्रह
इस पर केंद्रीय मंत्री ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकारण के अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात के दौरान जयराम ठाकुर ने जिला मंडी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के रेडार सर्वेक्षण में तेजी लाने का आग्रह किया.
-
हमने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री जी से शिमला और गगल हवाई अड्डों के रन-वे के विस्तार के साथ शिमला हवाई अड्डे पर वायु परिवहन सेवा को पुनः शुरू करने का भी आग्रह किया है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
केन्द्रीय मंत्री ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकारण के अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/5JKylWxdFV
">हमने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री जी से शिमला और गगल हवाई अड्डों के रन-वे के विस्तार के साथ शिमला हवाई अड्डे पर वायु परिवहन सेवा को पुनः शुरू करने का भी आग्रह किया है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 18, 2020
केन्द्रीय मंत्री ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकारण के अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/5JKylWxdFVहमने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री जी से शिमला और गगल हवाई अड्डों के रन-वे के विस्तार के साथ शिमला हवाई अड्डे पर वायु परिवहन सेवा को पुनः शुरू करने का भी आग्रह किया है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 18, 2020
केन्द्रीय मंत्री ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकारण के अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/5JKylWxdFV
प्रस्तावित हवाई अड्डे से पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन
हिमाचल सीएम ने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डा से प्रदेश के पर्यटन को प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ जरूरत के समय एयरफोर्स के लिए बेस के रूप में सेवाएं प्रदान करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने सभी सर्वेक्षण औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने के साथ राज्य सरकार के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डाॅ. आरएन बत्ता और आवासीय उप-आयुक्त विवेक महाजन उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में पीएम मोदी से मिले जयराम ठाकुर, वित्त मंत्री से भी करेंगे मुलाकात