शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव प्रचार पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री को 'चोर' कह कर चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. वे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करके प्रधानमंत्री पर कीचड़ उछाल रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है. इसके खिलाफ प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के इन जिलों में बढ़ेगी चुनावी सरगर्मियां, 18 अप्रैल को BJP प्रत्याशी यहां पहुंचेंगे जनता के बीच
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि खुद हजारों करोड़ के घोटालों के आरोपी राहुल गांधी जमानत पर छूट कर लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं. देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री को 'चोर' कहना भारत की 130 करोड़ जनता का अपमान है. उन्होंने कहा कि अपने अपशब्दों की विश्वसनीयता बनाने के लिए राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के नाम का दुरूपयोग करने का दुस्साहस भी किया है. जबकि भाजपा की अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अदालत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ न तो कोई टिप्पणी की है और न ही उन्हें 'चोर' कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अदालत की अवमानना का नोटिस भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत पर बोली कांग्रेस- भाजपा सत्ती की फजीहत को कवर करने के लिए अपना रही हथकंडे
जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी, उनकी मां एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, जीजा राबर्ट वाड्रा समेत कांग्रेस के बड़े-बड़े राष्ट्रीय नेता गंभीर घोटालों में जमानत पर छूटे हुए हैं, ऐसे दागदार नेताओं को बेदाग प्रधानमंत्री को 'चोर' कहने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि 1947 से घोटालों के आरोपों में शामिल रही कांग्रेस पार्टी को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि पांच साल तक बिना कोई घोटाला किए प्रधानमंत्री कैसे तेज गति से विकास कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के शर्मनाक आरोपों को लेकर चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट में गई है. पार्टी देश की 130 करोड़ जनता का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी.