शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के ट्रांसफर पर रोक (transfer banned in himachal) लगाई गई है. सरकार ने बजट सत्र तक सभी विभागों में तबादलों पर रोक लगाने के आदेश (jairam government took big decision) जारी किए हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार बजट सत्र (himachal assembly budget session) के खत्म होने तक तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
अधिसूचना में कहा गया है कि तबादले केवल मेडिकल ग्राउंड में इमरजेंसी की स्थिति या फिर प्रशासनिक एमरजेंसी पर ही किए जाएंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद संबंधित विभाग के मंत्री की भी अनुमति आवश्यक होगी. दरअसल हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र (himachal assembly budget session) फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है. जिसके चलते प्रशासनिक अमला बजट की तैयारियों में व्यस्त रहता है. ऐसे में हर बार बजट से पहले इस प्रकार के आदेश निकाले जाते हैं.
![transfer banned in himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14243574_shimla.jpg)
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष पर सीएम जयराम ने कसा तंज, कही ये बात