ETV Bharat / city

कैसा हो हिमाचल सरकार का बजट, आप भी 15 फरवरी तक दे सकते हैं सुझाव

राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है. सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक और कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि बजट के लिए सुझाव 15 फरवरी तक budgetidea.hp@gmail.com पर ई-मेल किए जा सकते हैं. इन्हें पत्र के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) के कार्यालय को भी भेजा जा सकता है.

himachal budget 2022
हिमाचल सरकार का बजट
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 2:36 PM IST

शिमला: केंद्रीय आम बजट के बाद हिमाचल सरकार का भी बजट आने वाला है. फरवरी के दूसरे पखवाड़े से शुरू होने वाले बजट सत्र में सीएम जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे. प्रदेश की आम जनता बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकती है. राज्य सरकार ने बजट के लिए प्रदेश के हर वर्ग से सुझाव आमंत्रित किये हैं.

वित्त विभाग के अनुसार राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है. सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक और कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि बजट के लिए सुझाव 15 फरवरी तक budgetidea.hp@gmail.com पर ई-मेल किए जा सकते हैं. इन्हें पत्र के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) के कार्यालय को भी भेजा जा सकता है.

बजट के लिए सुझाव राजस्व प्राप्ति में वृद्धि, व्यय नियंत्रण तथा अन्य सम्बद्ध मामलों पर दिए जा सकते हैं. इससे बजट निर्माण में पारदर्शिता, खुलापन, प्रतिक्रियात्मक तथा सहभागी दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा. उल्लेखनीय है कि जयराम सरकार का पिछला बजट 50192 करोड़ का था. इस बार यह आंकड़ा 54 हजार करोड़ तक हो सकता है.

ये भी पढ़ें: बिना पैसों के देवभूमि की ब्रांडिंग करते हैं PM Modi, दुनिया भर में पहुंचाई हिमाचली टोपी, ऑर्गेनिक शहद और यह चीजें

शिमला: केंद्रीय आम बजट के बाद हिमाचल सरकार का भी बजट आने वाला है. फरवरी के दूसरे पखवाड़े से शुरू होने वाले बजट सत्र में सीएम जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे. प्रदेश की आम जनता बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकती है. राज्य सरकार ने बजट के लिए प्रदेश के हर वर्ग से सुझाव आमंत्रित किये हैं.

वित्त विभाग के अनुसार राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है. सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक और कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि बजट के लिए सुझाव 15 फरवरी तक budgetidea.hp@gmail.com पर ई-मेल किए जा सकते हैं. इन्हें पत्र के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) के कार्यालय को भी भेजा जा सकता है.

बजट के लिए सुझाव राजस्व प्राप्ति में वृद्धि, व्यय नियंत्रण तथा अन्य सम्बद्ध मामलों पर दिए जा सकते हैं. इससे बजट निर्माण में पारदर्शिता, खुलापन, प्रतिक्रियात्मक तथा सहभागी दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा. उल्लेखनीय है कि जयराम सरकार का पिछला बजट 50192 करोड़ का था. इस बार यह आंकड़ा 54 हजार करोड़ तक हो सकता है.

ये भी पढ़ें: बिना पैसों के देवभूमि की ब्रांडिंग करते हैं PM Modi, दुनिया भर में पहुंचाई हिमाचली टोपी, ऑर्गेनिक शहद और यह चीजें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.