शिमला: आज प्रदेश सचिवालय में सुबह 10.30 बजे होने वाली कैबिनेट (jairam cabinet meeting today) बैठक में पीएम मोदी की मंडी रैली पर चर्चा होने की (Cabinet discussion on PM Modi rally) उम्मीद है. रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री मंडी रैली स्थल पर जा चुके हैं. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गोविंद ठाकुर और कई भाजपा पदाधिकारी भी मंडी में ही डटे हुए हैं.
आउटसोर्स कर्मियों की पॉलिसी पर चर्चा: कैबिनेट बैठक में आउटसोर्स कर्मियों और एनटीटी पॉलिसी पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावा सीएम की घोषणाओं को भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलेगी. सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में एनटीटी नीति का प्रारूप आ सकता है.
विधानसभा चुनाव निकट आ रहे हैं और संभव सरकार 30 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति निर्धारण भी हो सकता है. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की उप-समिति ने आउटसोर्स कर्मियों के लिए प्रारूप तैयार कर सरकार को सौंप दिया है. अब उस पर सरकार की ओर से मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा.