शिमला: आज पूरे देश में 73वां गणतंत्र (republic day 2022) दिवस मनाया जा रहा है. पहाड़ से मैदान तक देशवासियों का जोश हाई नजर आ रहा है. इस खास मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया.
आईटीबीपी के जवानों ने हिमाचल प्रदेश (itbp celebrate republic day in himachal) में गणतंत्र दिवस पर 16000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर बेहद ठंड के मौसम में भी तिरंगा लहराकर जश्न मनाया. हिमवीरों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए.
इस साल गणतंत्र दिवस कुछ खास है. दरअसल, देश आजादी का 75वां साल मना रहा है. इसके तहत देशभर में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर रक्षा मंत्रालय की ओर से परेड में कुछ नई झांकियों को शामिल किया है.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस विशेष: हिमाचल ने देश को दिए ये 26 अनमोल तोहफे