शिमला: कांगड़ा योल कैम्प के रहने वाले अनूप दत्ता ने हिमाचल प्रदेश के आला अफसरों पर जमीन घोटाले में संलिप्त रहने के आरोप लगाए हैं.
शिमला में पत्रकार वार्ता में अनूप नेबताया कि 105 एकड़ की इस जमीन को उन्होंने पटियाला के एक व्यक्ति से 2002 में खरीदा था, लेकिन कुछ अफसरों ने मिलकर इस जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे दिल्ली के एक व्यक्ति को बेच दी.
अनूप का आरोप है कि इस मामले में तत्कालीन तहसीलदार से लेकर डीसी तक इनवॉल्व हैं. मामले में कुछ अधिकारी की भी संलिप्तता है. इस घोटाले को लेकर सरकार के सचिवों से कई बार बात की, लेकिन अपने साथी अफसरों को बचाने के लिए इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
उन्होंने बताया कि जमीन को हथियाने के लिए उन पर कई बार हमले हो चुके हैं. फिलहाल मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन सही जांच न कर कोर्ट को भी गुमराह किया जा रहा है. बता दें कि इस मामले में अभी तक पुलिस या प्रशासन की तरफ से कोई बात नहीं कही गई है.