शिमलाः निवेशक शिक्षा एवं सुरक्षा निधि (आईईपीएफए) की ओर से इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टड एकांउटेंट ऑफ इण्डिया (आईसीएआई) के सहयोग से धर्मशाला में 20 दिसम्बर को राज्य स्तरीय निवेशक सम्मेलन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
सम्मेलन का शुभारम्भ केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर करेंगे. भारत सरकार की ओर से निवेशकों को शिक्षित व जागरूक करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन होगा. अभी तक आईईपीएफए देश के विभिन्न हिस्सों में 47000 निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लिए देशभर में इस तरह के निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि मौजूदा और सम्भावित हितधारकों के ज्ञान, समझ और कौशल में वृद्धि कर उन्हें प्रभावी वित्त प्रबन्धन के बारे बताया जा सके.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़े रहे ब्लड प्रेशर के मरीज, जानें इससे बचने के उपाय