ETV Bharat / city

हिमाचल में 977.47 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मंजूर, 3793 को मिलेगी नौकरी - हिमाचल में निवेश प्रस्ताव मंजूर

हिमाचल सरकार ने राज्य में 977.47 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मंजूर किए (Investment proposal approved in Himachal) हैं. इन निवेश प्रस्तावों के तहत हिमाचल के 3793 पात्र युवाओं को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में कुल 18 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.

निवेश प्रस्ताव मंजूर
निवेश प्रस्ताव मंजूर
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 11:20 AM IST

शिमला : हिमाचल सरकार ने राज्य में 977.47 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मंजूर किए (Investment proposal approved in Himachal) हैं. इन निवेश प्रस्तावों के तहत हिमाचल के 3793 पात्र युवाओं को रोजगार मिलेगा.गुरुवार देर शाम हिमाचल प्रदेश सिंगल विंडो क्लीयरेंस अथॉरिटी की मीटिंग में 977 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश स्वीकृत किए गए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में कुल 18 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.

प्रस्तावों को हरी झंडी: राज्य सरकार ने शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (इकाई-दो) को सोलन जिले की नालागढ़ तहसील के उपरला नंगल गांव में पेंट प्राइमर तैयार करने, जेगस फार्मा को बद्दी के दावनी औद्योगिक क्षेत्र में एपीआई बनाने, बायोट्रेंड एनर्जी कंपनी को कांगड़ा जिले के चनौर में बायोमास पैलेट्स तैयार करने, अंजुश्री लाइफ साईसिंज को सोलन के मंझोली औद्योगिक क्षेत्र में एपीआई बल्क ड्रग्स एवं सम्बद्ध उत्पादों के उत्पादन, मिंटमिस्ट पैट्रो एंड इंफ्रास्ट्रक्चर एलएलपी को सोलन जिले के मंझोली औद्योगिक क्षेत्र में इथेनोल के उत्पादन, क्रायस हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड को बद्दी के मलपुर गांव में दवाओं, कैप्सूल, सॉफ्टजेल कैप्सूल, पाउडर और लिक्विड के उत्पादन, एआरओ ऑयल्स इंटरनेशनल को शिमला जिले की रोहड़ू तहसील के चाक उकली में सिडार वुड ऑयल के उत्पादन को अनुमति दी गई.

एल्यूटेक पैकेजिंग इकाई-3 को सोलन दादी कानियां में एल्यूमीनियम फॉयल स्टॉक एवं एल्यूमीनियम फॉयल शीट, आरआर केबल को ऊना के देवनगर में विद्युत पंखों के निर्माण, ऑर्गेनिक लैब्स को कांगड़ा के कंदरोड़ी में एंटी कैंसर, एंटी टीबी, क्रिटिकल केयर इत्यादि के लिए, जिला सोलन के किरपालपुर औद्योगिक क्षेत्र के मैडवॉर कैप्स को ईएचजी कैप्स के उत्पादन, किरपालपुर में ही फॉरच्यूनर पेपर प्रोडक्ट को कॉरूगेटिड बॉक्स व मोनोकार्टन के उत्पादन, टासमैड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दवाओं व कैप्सूल के उत्पादन, जिला सोलन के प्लासरा में एपीजी ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड को कैमिकल आधारित एपीआई उत्पाद बनाने, नालागढ़ के अदुवाल औद्योगिक क्षेत्र के भारत स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड को इथेनॉल, पॉवर जनरेशन फॉर कैप्टिव यूज, डीडीजीएस, कार्बन डाइऑक्साइड के उत्पादन और जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के प्लासरा औद्योगिक क्षेत्र के एशकैम ऑर्गेनिक्स को एपीआई विनिर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई.

इनको भी अनुमति : इसके अलावा विस्तार प्रस्तावों के तहत जिला सोलन की तहसील बद्दी के ग्राम टिपरा में माइक्रो सीमलेस को सीमलेस ट्यूब तथा सम्बद्ध इंजीनियरिंग ऑटो कंपोनेंट्स आदि के निर्माण, नालागढ़ के ग्राम थंथेवाल के इमैक्यूल लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड को इंजेक्शन और क्लेरिथ्रोमाइसिन लियोनाइज्ड पाउडर फॉर सॉल्यूशन के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई.

1024 एकड़ भूमि को विकसित किया जाएगा: केंद्र सरकार की तरफ से अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे में बीबीएन नोड के अनुमोदन के बाद 1024 एकड़ भूमि को एसआईए (राज्य सरकार और एनआईसीडीसी) द्वारा विकसित किया जाएगा. बैठक में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी ओंकार शर्मा, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन व निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति शामिल थे.

शिमला : हिमाचल सरकार ने राज्य में 977.47 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मंजूर किए (Investment proposal approved in Himachal) हैं. इन निवेश प्रस्तावों के तहत हिमाचल के 3793 पात्र युवाओं को रोजगार मिलेगा.गुरुवार देर शाम हिमाचल प्रदेश सिंगल विंडो क्लीयरेंस अथॉरिटी की मीटिंग में 977 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश स्वीकृत किए गए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में कुल 18 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.

प्रस्तावों को हरी झंडी: राज्य सरकार ने शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (इकाई-दो) को सोलन जिले की नालागढ़ तहसील के उपरला नंगल गांव में पेंट प्राइमर तैयार करने, जेगस फार्मा को बद्दी के दावनी औद्योगिक क्षेत्र में एपीआई बनाने, बायोट्रेंड एनर्जी कंपनी को कांगड़ा जिले के चनौर में बायोमास पैलेट्स तैयार करने, अंजुश्री लाइफ साईसिंज को सोलन के मंझोली औद्योगिक क्षेत्र में एपीआई बल्क ड्रग्स एवं सम्बद्ध उत्पादों के उत्पादन, मिंटमिस्ट पैट्रो एंड इंफ्रास्ट्रक्चर एलएलपी को सोलन जिले के मंझोली औद्योगिक क्षेत्र में इथेनोल के उत्पादन, क्रायस हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड को बद्दी के मलपुर गांव में दवाओं, कैप्सूल, सॉफ्टजेल कैप्सूल, पाउडर और लिक्विड के उत्पादन, एआरओ ऑयल्स इंटरनेशनल को शिमला जिले की रोहड़ू तहसील के चाक उकली में सिडार वुड ऑयल के उत्पादन को अनुमति दी गई.

एल्यूटेक पैकेजिंग इकाई-3 को सोलन दादी कानियां में एल्यूमीनियम फॉयल स्टॉक एवं एल्यूमीनियम फॉयल शीट, आरआर केबल को ऊना के देवनगर में विद्युत पंखों के निर्माण, ऑर्गेनिक लैब्स को कांगड़ा के कंदरोड़ी में एंटी कैंसर, एंटी टीबी, क्रिटिकल केयर इत्यादि के लिए, जिला सोलन के किरपालपुर औद्योगिक क्षेत्र के मैडवॉर कैप्स को ईएचजी कैप्स के उत्पादन, किरपालपुर में ही फॉरच्यूनर पेपर प्रोडक्ट को कॉरूगेटिड बॉक्स व मोनोकार्टन के उत्पादन, टासमैड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दवाओं व कैप्सूल के उत्पादन, जिला सोलन के प्लासरा में एपीजी ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड को कैमिकल आधारित एपीआई उत्पाद बनाने, नालागढ़ के अदुवाल औद्योगिक क्षेत्र के भारत स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड को इथेनॉल, पॉवर जनरेशन फॉर कैप्टिव यूज, डीडीजीएस, कार्बन डाइऑक्साइड के उत्पादन और जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के प्लासरा औद्योगिक क्षेत्र के एशकैम ऑर्गेनिक्स को एपीआई विनिर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई.

इनको भी अनुमति : इसके अलावा विस्तार प्रस्तावों के तहत जिला सोलन की तहसील बद्दी के ग्राम टिपरा में माइक्रो सीमलेस को सीमलेस ट्यूब तथा सम्बद्ध इंजीनियरिंग ऑटो कंपोनेंट्स आदि के निर्माण, नालागढ़ के ग्राम थंथेवाल के इमैक्यूल लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड को इंजेक्शन और क्लेरिथ्रोमाइसिन लियोनाइज्ड पाउडर फॉर सॉल्यूशन के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई.

1024 एकड़ भूमि को विकसित किया जाएगा: केंद्र सरकार की तरफ से अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे में बीबीएन नोड के अनुमोदन के बाद 1024 एकड़ भूमि को एसआईए (राज्य सरकार और एनआईसीडीसी) द्वारा विकसित किया जाएगा. बैठक में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी ओंकार शर्मा, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन व निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.