ETV Bharat / city

किन्नौर में सात अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू, ये है मामला

किन्नौर में 7 अधिकारियों के बीपीएल सूची में नाम आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. सरकार के तय नियमानुसार रिकवरी भी भर दी है, जिसमें एक अधिकारी ने अबतक रिकवरी नहीं भरी है.

Investigation started on officers availing BPL in Kinnaur
डीसी किन्नौर गोपालचन्द
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:55 PM IST

किन्नौरः जनजातीय किन्नौर में इन दिनों 7 अधिकारियों के बीपीएल सूची में रहकर सरकारी डिपुओं से राशन लेने पर हंगामा मचा हुआ है. प्रशासन ने उक्त 7 अधिकारियों पर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा इन अधिकारियों में से 6 अधिकारियों ने तो बीपीएल के राशन व दूसरे फायदों के प्रयोग पर सरकार के तय नियमानुसार रिकवरी भी भर दी है, जिसमें एक अधिकारी ने अबतक रिकवरी नहीं भरी है.

मामले पर डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने बीपीएल के मुनाफा लेने वाले सभी अधिकारियों की एक सूची निकली थी, जिसमें से 7 अधिकारी किन्नौर में ऐसे हैं, जिन्होंने बीपीएल सूची में अपना नाम दर्ज कर बीपीएल परिवार को मिलने वाले सभी फायदे लिए हैं. जिस पर उन सभी अधिकारियों को तलब कर जांच शुरू की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

साथ ही डीएफएससी को इस पूरे मामले की छानबीन का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा अब तक 6 अधिकारियों सरकार के तय नियमानुसार रिकवरी भी भर दी है और एक अधिकारी ने अब तक रिकवरी नहीं भरी है. डीसी ने बताया कि अभी पूरे मामले की छानबीन चली हुई है.

बता दें कि किन्नौर में 7 अधिकारियों के बीपीएल सूची में नाम आने के बाद जिला के लोगों मे भी भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. क्योंकि बीपीएल के पात्र लोग इन 7 अधिकारियों की वजह से बीपीएल सूची का फायदा नहीं ले सकें. वहीं, जिला प्रशासन लगातार इन 7 अधिकारियों से पूछताछ व इन पर बीपीएल की सूची में प्रवेश पर जांच कर रहा है.

किन्नौरः जनजातीय किन्नौर में इन दिनों 7 अधिकारियों के बीपीएल सूची में रहकर सरकारी डिपुओं से राशन लेने पर हंगामा मचा हुआ है. प्रशासन ने उक्त 7 अधिकारियों पर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा इन अधिकारियों में से 6 अधिकारियों ने तो बीपीएल के राशन व दूसरे फायदों के प्रयोग पर सरकार के तय नियमानुसार रिकवरी भी भर दी है, जिसमें एक अधिकारी ने अबतक रिकवरी नहीं भरी है.

मामले पर डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने बीपीएल के मुनाफा लेने वाले सभी अधिकारियों की एक सूची निकली थी, जिसमें से 7 अधिकारी किन्नौर में ऐसे हैं, जिन्होंने बीपीएल सूची में अपना नाम दर्ज कर बीपीएल परिवार को मिलने वाले सभी फायदे लिए हैं. जिस पर उन सभी अधिकारियों को तलब कर जांच शुरू की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

साथ ही डीएफएससी को इस पूरे मामले की छानबीन का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा अब तक 6 अधिकारियों सरकार के तय नियमानुसार रिकवरी भी भर दी है और एक अधिकारी ने अब तक रिकवरी नहीं भरी है. डीसी ने बताया कि अभी पूरे मामले की छानबीन चली हुई है.

बता दें कि किन्नौर में 7 अधिकारियों के बीपीएल सूची में नाम आने के बाद जिला के लोगों मे भी भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. क्योंकि बीपीएल के पात्र लोग इन 7 अधिकारियों की वजह से बीपीएल सूची का फायदा नहीं ले सकें. वहीं, जिला प्रशासन लगातार इन 7 अधिकारियों से पूछताछ व इन पर बीपीएल की सूची में प्रवेश पर जांच कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.