ETV Bharat / city

14 अक्टूबर से अंतरराज्यीय बस सेवा होगी शुरू, सरकार से मिली मंजूरी

14 अक्टूबर से हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया है. परिवहन विभाग ने अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू करने के चलते एसओपी तैयार कर सरकार को सौंप दी थी. जिस पर फैसला आना बाकि था, लेकिन सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब 14 अक्टूबर से अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू कर दी जाएगी.

Interstate bus services start from October 14 in himachal
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:04 PM IST

शिमला : प्रदेश सरकार ने 14 अक्टूबर से हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने मंगलवार को दी.

पहले चरण में 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू की जाएंगी. इनमें चंडीगढ़, पठानकोट, बद्दी, होशियारपुर, लुधियाना, अम्बाला, हरिद्वार इत्यादि प्रमुख रूट हैं. अंतरराज्यीय रूटों पर सिर्फ नॉन एसी बसें ही चलाई जाएंगी. अंतरराज्यीय बस रूटों में रात्रि बस सेवाएं भी शामिल रहेगी.

पहले चरण में अंबाला तक जाएंगी बसें

हिमाचल से बाहरी राज्यों को चलने वाली इंटर स्टेट बसें पहले चरण में अंबाला तक चलाई जाएगी. जिन राज्यों ने पहले बस चलाने पर सहमति नहीं दी थी, उन्होंने अब बस सर्विस शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है. इंटर स्टेट बस सर्विस के लिए उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सरकार ने इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है. ऐसे में पहले चरण में सरकार सिर्फ अंबाला तक ही बस चलाएगी. पहले चरण में शिमला से दिल्ली तक बसें चलाने का प्रस्ताव नहीं है.

दूसरा चरण

दूसरे चरण में दिल्ली व अन्य राज्यों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि बाहरी राज्यों ने भी इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने के लिए सहमति जताई है. हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पहले इनकार किया था, लेकिन अब सरकार ने अपनी सहमति जताई है. ऐसे में उत्तराखंड के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

बिक्रम सिंह ने कहा कि नवरात्रों और त्यौहारों के को देखते हुए लोगों को सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है. पिछले कुछ समय से आम लोग भी अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू करने की मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए भी ये फैसला लिया गया है.

HRTC के एसओपी के तहत चलेंगी बसें

परिवहन विभाग की ओर से तैयार की गई एसओपी के अनुसार इंटर स्टेट चलने वाली एसी बसों में 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी होगी. वहीं, नॉन एसी बसों में 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की बात कही गई है. परिवहन मंत्री ने बताया कि इंटर स्टेट बस सेवाएं शुरू करने पर जल्द ही सरकार फैसला लेगी.

मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के अंदर परिवहन विभाग ने 1700 बस सेवाओं को रिस्टोर कर लिया गया है. पहले के अंदर 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के अनुसार बस सेवाएं शुरू की गई थी, लेकिन अब सभी रूटों पर 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के अनुसार बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.

इसके अलावा प्रदेश के 15 रूटों पर रात्रि बस सेवा को भी बहाल किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी रूटों पर बस सेवाएं बहाल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की तैयारी में परिवहन विभाग, सरकार को सौंपी SOP

शिमला : प्रदेश सरकार ने 14 अक्टूबर से हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने मंगलवार को दी.

पहले चरण में 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू की जाएंगी. इनमें चंडीगढ़, पठानकोट, बद्दी, होशियारपुर, लुधियाना, अम्बाला, हरिद्वार इत्यादि प्रमुख रूट हैं. अंतरराज्यीय रूटों पर सिर्फ नॉन एसी बसें ही चलाई जाएंगी. अंतरराज्यीय बस रूटों में रात्रि बस सेवाएं भी शामिल रहेगी.

पहले चरण में अंबाला तक जाएंगी बसें

हिमाचल से बाहरी राज्यों को चलने वाली इंटर स्टेट बसें पहले चरण में अंबाला तक चलाई जाएगी. जिन राज्यों ने पहले बस चलाने पर सहमति नहीं दी थी, उन्होंने अब बस सर्विस शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है. इंटर स्टेट बस सर्विस के लिए उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सरकार ने इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है. ऐसे में पहले चरण में सरकार सिर्फ अंबाला तक ही बस चलाएगी. पहले चरण में शिमला से दिल्ली तक बसें चलाने का प्रस्ताव नहीं है.

दूसरा चरण

दूसरे चरण में दिल्ली व अन्य राज्यों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि बाहरी राज्यों ने भी इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने के लिए सहमति जताई है. हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पहले इनकार किया था, लेकिन अब सरकार ने अपनी सहमति जताई है. ऐसे में उत्तराखंड के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

बिक्रम सिंह ने कहा कि नवरात्रों और त्यौहारों के को देखते हुए लोगों को सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है. पिछले कुछ समय से आम लोग भी अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू करने की मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए भी ये फैसला लिया गया है.

HRTC के एसओपी के तहत चलेंगी बसें

परिवहन विभाग की ओर से तैयार की गई एसओपी के अनुसार इंटर स्टेट चलने वाली एसी बसों में 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी होगी. वहीं, नॉन एसी बसों में 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की बात कही गई है. परिवहन मंत्री ने बताया कि इंटर स्टेट बस सेवाएं शुरू करने पर जल्द ही सरकार फैसला लेगी.

मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के अंदर परिवहन विभाग ने 1700 बस सेवाओं को रिस्टोर कर लिया गया है. पहले के अंदर 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के अनुसार बस सेवाएं शुरू की गई थी, लेकिन अब सभी रूटों पर 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के अनुसार बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.

इसके अलावा प्रदेश के 15 रूटों पर रात्रि बस सेवा को भी बहाल किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी रूटों पर बस सेवाएं बहाल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की तैयारी में परिवहन विभाग, सरकार को सौंपी SOP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.