ETV Bharat / city

हिमाचल भाजपा को एक और झटका, पूर्व विधायक की पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ

हिमाचल में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) होने हैं. चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है. बीजेपी के पूर्व विधायक की पत्नी इंदु वर्मा कांग्रेस में शामिल (Indu Verma joined Congress) हो गई हैं. उनके इस कदम से किसको फायदा होगा और किसको नुकसान, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Indu Verma joined Congress
इंदु वर्मा ने थामा कांग्रेस का दामन
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 6:00 PM IST

शिमला: हिमाचल में चुनावी साल में कांग्रेस भाजपा के कुनबे में सेंधमारी करने में जुट गई है. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खीमीराम के बाद अब भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय राकेश वर्मा की धर्मपत्नी इंदु वर्मा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में इंदु वर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता (Indu Verma joins Congress) ग्रहण की.

इंदु वर्मा को मिलेगा पार्टी में पूरा मान सम्मान: राजीव शुक्ला ने उन्हें कांग्रेस का (Indu Verma joined Congress) पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और हिमाचल के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे. पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने उनका स्वागत किया और पार्टी में पूरा मान सम्मान देने की बात कही.

इंदु वर्मा ने थामा कांग्रेस का दामन

भाजपा में मची है भगदड़: राजीव शुक्ला ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा में भगदड़ मची हुई है. भाजपा के जो हालात हैं उससे जाहिर है कि हिमाचल मे कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. भाजपा हिमाचल में बुरी तरह से हार रही है. राजीव शुक्ला ने कहा कि जनता ने उपचुनाव के नतीजे देखे हैं, उसके बाद से लगातार माहौल भाजपा के विरुद्ध बनता जा रहा है. भाजपा के नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. राकेश वर्मा की पत्नी इंदु वर्मा भी आज कांग्रेस में शामिल हुईं हैं. उन्होंने कहा कि इंदु वर्मा का पूरे शिमला जिले में काफी प्रभाव है और उनके आने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

कांग्रेस थपथपा रही अपनी पीठ- बीजेपी के कुनबे में इस सेंधमारी से बीजेपी अपनी पीठ जरूर थपथपा सकती है. बता दें कि इंदु वर्मा ठियोग से बीजेपी के पूर्व विधायक रहे स्व. राकेश वर्मा की पत्नी हैं. राकेश वर्मा 3 बार ठियोग से विधायक रहे, इनमें से एक बार बीजेपी और दो बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते थे. राकेश वर्मा के पिता आरआर वर्मा हिमाचल के डीजीपी रहे हैं. शिमला में परिवार का अच्छा खासा रसूख है, जिसका फायदा अब कांग्रेस को मिल सकता है. इंदु वर्मा ठियोग से दो बार जिला परिषद सदस्य रही हैं.

भाजपा को नुकसान, कांग्रेस के कुलदीप राठौर की मुश्किल: इंदु वर्मा को अपने साथ जोड़कर कांग्रेस अपनी पीठ तो थपथपा रही है लेकिन उनके शामिल होने से ठियोग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ठियोग विधानसभा क्षेत्र से (Theog assembly constituency) इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे थे लेकिन अब इंदु वर्मा के पार्टी में (Indu Verma joined Congress) शामिल होने से उनकी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है. सूत्रों की माने तो इंदु वर्मा को कांग्रेस ठियोग विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है. कुलदीप राठौर के अलावा कुछ और नाम भी इस सीट से ताल ठोकने की तैयारी में थे.

ये भी पढ़ें: शीतल व्यास के मानहानि नोटिस पर विक्रमादित्य सिंह का जवाब, कहा- ऐसे सौ आते-जाते हैं, वकील देगा जवाब

शिमला: हिमाचल में चुनावी साल में कांग्रेस भाजपा के कुनबे में सेंधमारी करने में जुट गई है. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खीमीराम के बाद अब भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय राकेश वर्मा की धर्मपत्नी इंदु वर्मा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में इंदु वर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता (Indu Verma joins Congress) ग्रहण की.

इंदु वर्मा को मिलेगा पार्टी में पूरा मान सम्मान: राजीव शुक्ला ने उन्हें कांग्रेस का (Indu Verma joined Congress) पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और हिमाचल के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे. पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने उनका स्वागत किया और पार्टी में पूरा मान सम्मान देने की बात कही.

इंदु वर्मा ने थामा कांग्रेस का दामन

भाजपा में मची है भगदड़: राजीव शुक्ला ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा में भगदड़ मची हुई है. भाजपा के जो हालात हैं उससे जाहिर है कि हिमाचल मे कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. भाजपा हिमाचल में बुरी तरह से हार रही है. राजीव शुक्ला ने कहा कि जनता ने उपचुनाव के नतीजे देखे हैं, उसके बाद से लगातार माहौल भाजपा के विरुद्ध बनता जा रहा है. भाजपा के नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. राकेश वर्मा की पत्नी इंदु वर्मा भी आज कांग्रेस में शामिल हुईं हैं. उन्होंने कहा कि इंदु वर्मा का पूरे शिमला जिले में काफी प्रभाव है और उनके आने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

कांग्रेस थपथपा रही अपनी पीठ- बीजेपी के कुनबे में इस सेंधमारी से बीजेपी अपनी पीठ जरूर थपथपा सकती है. बता दें कि इंदु वर्मा ठियोग से बीजेपी के पूर्व विधायक रहे स्व. राकेश वर्मा की पत्नी हैं. राकेश वर्मा 3 बार ठियोग से विधायक रहे, इनमें से एक बार बीजेपी और दो बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते थे. राकेश वर्मा के पिता आरआर वर्मा हिमाचल के डीजीपी रहे हैं. शिमला में परिवार का अच्छा खासा रसूख है, जिसका फायदा अब कांग्रेस को मिल सकता है. इंदु वर्मा ठियोग से दो बार जिला परिषद सदस्य रही हैं.

भाजपा को नुकसान, कांग्रेस के कुलदीप राठौर की मुश्किल: इंदु वर्मा को अपने साथ जोड़कर कांग्रेस अपनी पीठ तो थपथपा रही है लेकिन उनके शामिल होने से ठियोग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ठियोग विधानसभा क्षेत्र से (Theog assembly constituency) इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे थे लेकिन अब इंदु वर्मा के पार्टी में (Indu Verma joined Congress) शामिल होने से उनकी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है. सूत्रों की माने तो इंदु वर्मा को कांग्रेस ठियोग विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है. कुलदीप राठौर के अलावा कुछ और नाम भी इस सीट से ताल ठोकने की तैयारी में थे.

ये भी पढ़ें: शीतल व्यास के मानहानि नोटिस पर विक्रमादित्य सिंह का जवाब, कहा- ऐसे सौ आते-जाते हैं, वकील देगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.