ETV Bharat / city

Indu Verma in Shimla: इंदु वर्मा ने किया शक्ति प्रदर्शन, ठियोग से सैंकड़ों लोगों के साथ पहुंची कांग्रेस कार्यालय

ठियोग से पूर्व विधायक स्वर्गीय राकेश वर्मा की धर्मपत्नी इंदु वर्मा (Former bjp mla wife indu verma) ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, विधायक राम लाल ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह अनुरुद्ध सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे, लेकिन इस समारोह से ठियोग ब्लॉक कांग्रेस ने पूरी तरह से दूरी बना ली है. ब्लॉक अध्यक्ष सहित ठियोग के अन्य कांग्रेस नेता इस समारोह में नहीं पहुंचे. ठियोग कांग्रेस इंदु वर्मा (Theog assembly constituency) की पार्टी में एंट्री से खासे नाराज भी हैं और दिल्ली भी कुछ नेता इसके खिलाफ पहुंचे हैं.

Indu Verma in Shimla
इंदु वर्मा ने किया शक्ति प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 3:46 PM IST

शिमला: अभी हाल में कांग्रेस में शामिल हुए ठियोग से पूर्व विधायक स्वर्गीय राकेश वर्मा की धर्मपत्नी इंदु वर्मा (Former bjp mla wife indu verma) ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय (Congress Office Shimla) में शक्ति प्रदर्शन किया. ठियोग विधानसभा क्षेत्र (Theog assembly constituency) से सैकड़ों समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंची. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने उनका स्वागत किया.

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, विधायक राम लाल ठाकुर, विधायक विक्रमादित्य सिंह, अनुरुद्ध सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे, लेकिन इस समारोह से ठियोग ब्लॉक कांग्रेस (Theog Block Congress) ने पूरी तरह से दूरी बना ली है. ब्लॉक अध्यक्ष सहित ठियोग के अन्य कांग्रेस नेता इस समारोह में नहीं पहुंचे. ठियोग कांग्रेस इंदु वर्मा की पार्टी में एंट्री से खासे नाराज भी हैं और दिल्ली भी कुछ नेता इसके खिलाफ पहुंचे हैं. हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस तरह की कोई गुटबाजी होने से इनकार किया और कहा कि कुछ लोग दिल्ली गए हैं और अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंदु वर्मा के पार्टी में आने से परिवार बढ़ा है. इनके साथ ठियोग से काफी ज्यादा तादात में चुने हुए पंचायत प्रतिनिधि और लोग भी आज यहां आए हैं और उनका पार्टी में शामिल होने पर उनका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है.

वीडियो.

वहीं, प्रतिभा सिंह ने भाजपा के कई नेताओं के संपर्क में होने और जल्द कांग्रेस में शमिल होने की बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से इनके ही नेता दुखी हैं और पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खिमी राम ने पार्टी ज्वाइन की है और आने वाले दिनों में और नेता भी पार्टी में शामिल होंगे. कांग्रेस में शामिल हुई (Former bjp leader indu verma) इंदु वर्मा ने कहा कि उनके पति राकेश वर्मा ने कांग्रेस से ही राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. एनएसयूआई में रहने के बाद कांग्रेस महासचिव भी रहे और अब वे दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वे अपने पुराने परिवार में वापस आ गई हैं और अब कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे और प्रदेश में सत्ता में कांग्रेस काबिज होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा में मान सम्मान नहीं दिया जा रहा था. जिसके चलते पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुई हैं.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर कांग्रेस की बैठक में हंगामा: विधायक और कांग्रेस पदाधिकारी के बीच बहसबाजी, समर्थकों में हाथापाई तक पहुंची नौबत

शिमला: अभी हाल में कांग्रेस में शामिल हुए ठियोग से पूर्व विधायक स्वर्गीय राकेश वर्मा की धर्मपत्नी इंदु वर्मा (Former bjp mla wife indu verma) ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय (Congress Office Shimla) में शक्ति प्रदर्शन किया. ठियोग विधानसभा क्षेत्र (Theog assembly constituency) से सैकड़ों समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंची. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने उनका स्वागत किया.

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, विधायक राम लाल ठाकुर, विधायक विक्रमादित्य सिंह, अनुरुद्ध सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे, लेकिन इस समारोह से ठियोग ब्लॉक कांग्रेस (Theog Block Congress) ने पूरी तरह से दूरी बना ली है. ब्लॉक अध्यक्ष सहित ठियोग के अन्य कांग्रेस नेता इस समारोह में नहीं पहुंचे. ठियोग कांग्रेस इंदु वर्मा की पार्टी में एंट्री से खासे नाराज भी हैं और दिल्ली भी कुछ नेता इसके खिलाफ पहुंचे हैं. हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस तरह की कोई गुटबाजी होने से इनकार किया और कहा कि कुछ लोग दिल्ली गए हैं और अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंदु वर्मा के पार्टी में आने से परिवार बढ़ा है. इनके साथ ठियोग से काफी ज्यादा तादात में चुने हुए पंचायत प्रतिनिधि और लोग भी आज यहां आए हैं और उनका पार्टी में शामिल होने पर उनका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है.

वीडियो.

वहीं, प्रतिभा सिंह ने भाजपा के कई नेताओं के संपर्क में होने और जल्द कांग्रेस में शमिल होने की बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से इनके ही नेता दुखी हैं और पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खिमी राम ने पार्टी ज्वाइन की है और आने वाले दिनों में और नेता भी पार्टी में शामिल होंगे. कांग्रेस में शामिल हुई (Former bjp leader indu verma) इंदु वर्मा ने कहा कि उनके पति राकेश वर्मा ने कांग्रेस से ही राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. एनएसयूआई में रहने के बाद कांग्रेस महासचिव भी रहे और अब वे दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वे अपने पुराने परिवार में वापस आ गई हैं और अब कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे और प्रदेश में सत्ता में कांग्रेस काबिज होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा में मान सम्मान नहीं दिया जा रहा था. जिसके चलते पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुई हैं.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर कांग्रेस की बैठक में हंगामा: विधायक और कांग्रेस पदाधिकारी के बीच बहसबाजी, समर्थकों में हाथापाई तक पहुंची नौबत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.