किन्नौरः तहसील सांगला के बटसेरी में बास्पा नदी का जलस्तर बढ़ने से बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है. नदी के आसपास पेड़-पौधे पानी के तेज बहाव में बह गए. इससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई है.
ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ते जलस्तर के कारण आसपास के लोगों में डर बैठ गया है. बास्पा नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण बगीचों को काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार छितकुल, रकच्छम के नाले व ऊपरी पहाड़ियों पर बारिश के चलते बास्पा नदी का जलस्तर बढ़ा है.
फिलहाल प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास न जाने की चेतावनी जारी की है. नुकसान का आंकलन नदी में जलस्तर कम होने के बाद ही पता चलेगा.