ETV Bharat / city

बस्पा नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील - जलस्तर

बटसेरी की बास्पा नदी का जलस्तर बढ़ने से बगीचों को भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास न जाने की चेतावनी जारी की है.

baspa river
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 6:50 PM IST

किन्नौरः तहसील सांगला के बटसेरी में बास्पा नदी का जलस्तर बढ़ने से बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है. नदी के आसपास पेड़-पौधे पानी के तेज बहाव में बह गए. इससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई है.

ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ते जलस्तर के कारण आसपास के लोगों में डर बैठ गया है. बास्पा नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण बगीचों को काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार छितकुल, रकच्छम के नाले व ऊपरी पहाड़ियों पर बारिश के चलते बास्पा नदी का जलस्तर बढ़ा है.

वीडियो रिर्पोट

फिलहाल प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास न जाने की चेतावनी जारी की है. नुकसान का आंकलन नदी में जलस्तर कम होने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़े- बारिश के साथ ही प्रदेश में भूस्खलन का दौर जारी, शनान में चट्टान गिरने से मलबे में दबी कार व बाइक

किन्नौरः तहसील सांगला के बटसेरी में बास्पा नदी का जलस्तर बढ़ने से बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है. नदी के आसपास पेड़-पौधे पानी के तेज बहाव में बह गए. इससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई है.

ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ते जलस्तर के कारण आसपास के लोगों में डर बैठ गया है. बास्पा नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण बगीचों को काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार छितकुल, रकच्छम के नाले व ऊपरी पहाड़ियों पर बारिश के चलते बास्पा नदी का जलस्तर बढ़ा है.

वीडियो रिर्पोट

फिलहाल प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास न जाने की चेतावनी जारी की है. नुकसान का आंकलन नदी में जलस्तर कम होने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़े- बारिश के साथ ही प्रदेश में भूस्खलन का दौर जारी, शनान में चट्टान गिरने से मलबे में दबी कार व बाइक

Intro:जनजातीय जिला किन्नौर साँगला तहसील के बटसेरी में बास्पा नदी का जलस्तर बढ़ने से बटसेरी के ग्रामीणों के बगीचों को नदी के बड़े हुए जलस्तर ने तबाह कर दिया है बताते चले कि अब तक बटसेरी के ग्रामीणों के लगातार दो बार नदी के जलस्तर बढ़ने से सेब के करोड़ो के बगीचे तबाह हुए है जिसके चलते ग्रामीणों में खोफ का मंजर भी बना हुआ है क्यों कि बास्पा नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण बागवानों के बगीचे एक तरफ से पूरी तरह धसने शुरू हो गए है Body:और नदी के आसपास बड़े बड़े पेड़ पौधे भी बहने शुरू हो गए है,स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बढ़ते जलस्तर के कारण आसपास के लोगो मे डर पैदा हो चुका है आज दोपहर के समय बास्पा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसकारण बटसेरिवासियो के सेब के बगीचे व वन विभाग के जंगल से भी बड़े बड़े पेड़ नदी में बह गए है स्थानीय लोगो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार छितकुल,रकच्छम के नाले व ऊपरी पहाड़ियों पर बारिश के चलते बास्पा नदी का जलस्तर बड़ा है,Conclusion:इससे पूर्व भी खरोगला नाले में बाढ़ आने के कारण पहले ही बटसेरी के ग्रामीणों के बगीचे तबाह हुए थे लेकिन अब बास्पा में जलस्तर बढ़ने से और ज़्यादा नुकसान हुआ है बता दे कि फिलहाल प्रशासन ने नदी के आसपास जाने से सख्त मनाही की है ग्रामीणों के नुकसान का आंकलन नदी में जलस्तर कम होने के बाद ही पता चलेगा।



वीडियो----बाढ़ आते हुए बटसेरी के समीप बसपा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.