शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. सोमवार को 564 कोरोना पॉजिटव मामले सामने (COVID UPDATE OF HIMACHAL PRADESH) आए. वहीं, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 115 मामले तो चंबा में 63 मामले सामने आए हैं,जबकि रविवार को 125 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2645 पहुंच गई.
41 मरीज अस्पतालों में भर्ती : प्रदेश में 41 कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा हैं.लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा होने पर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. लोगों से इस महामारी के प्रति लापरवाही न बरतने की अपील की गई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को फील्ड में जाने के निर्देश जारी किए गए. जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई है, उन्हें वैक्सीन लगाने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है.
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जिलेवार: : कांगड़ा 601, चंबा 445, शिमला 392, मंडी 324, हमीरपुर 183, सिरमौर 167, कुल्लू 164, सोलन 115, बिलासपुर 97, ऊना 76, किन्नौर 51 और लाहौल स्पीति 30 कोरोना एक्टिव मरीज है.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस: हिमाचल में अब तक 2 लाख 90 हजार 470 लोग कोरोना संक्रमित (corona cases increase in himachal) हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 83 हजार 677 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) अभी 2,645 हैं.
5 की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 11जुलाई से लेकर अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 11 जुलाई को 244 मामले सामने आए और एक की मौत हो गई. वहीं, 12 जुलाई की बात की जाए तो 356 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 13 जुलाई को 258 केस तो 14 जुलाई को 422 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इसी दिन एक की मौत भी कोरोना के चलते हो गई. 15 जुलाई को 2 लोगों की मौत हुई और 438 नए केस दर्ज हुए. 16 जुलाई को 428 नए कोरोना केस सामने आए और 1 की मौत हो गई. 17 जुलाई को सबसे कम 125 तो 18 जुलाई को सबसे ज्यादा 564 मामले सामने आए हैं.
कांगड़ा और चंबा में सबसे ज्यादा केस : प्रदेश के सबसे बडे़ जिले कांगड़ा और चंबा में सबसे ज्यादा एक सप्ताह के अंदर कोरोना पॉजिटव मामले सामने आए. कभी चंबा तो कभी कांगड़ा कोरोना संक्रमितों के मामलों में आगे रहा. 11 जुलाई को चंबा में 45,कांगड़ा में 53 मामले सामने आए. वहीं, 12 जुलाई को चंबा में 96 तो कांगड़ा में 98 संक्रमित मिले. 13 जुलाई की बात की जाए तो चंबा में 80 और कांगड़ा में 66 लोग कोरोना संक्रमित हुए. वहीं, 14 जुलाई को यह आंकड़ा चंबा में 67 और कांगड़ा में 127 रहा, जबकि 15 जुलाई को चंबा में 74 और कांगड़ा में 92 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए. वहीं, 16 जुलाई को चंबा में 51 और कांगड़ा में 110 तक आंकड़ा पहुंच गया. रविवार यानि 17 जुलाई को को आंकड़ों में कमी आई. 18 जुलाई को चंबा में 26 और कांगड़ा में 22 लोग संक्रमित पाए गए. 19 जुलाई के आंकड़ों की बात की जाए तो कांगड़ा में 115 तो चंबा में 63 कोरोना पॉजिटिव निकले.दोनों जिलों में अभी तक कुल 1185 लोग कोरोना संक्रमित हैं.
ये भी पढ़ें : Covid Update Himachal: हिमाचल में कोरोना से एक सप्ताह में 5 लोगों की मौत