शिमला: राजधानी शिमला के रिज मैदान पर सोमवार शाम के समय युवकों के बीच जमकर लात घूंसे चले. युवकों को लड़ता देख लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीच बचाव किया. प्राप्त जनाकारी के अनुसार सोमवार शाम रिज मैदान पर कुछ युवक आपसी रंजिश के कारण आपस में भिड़ गए.
बता दें कि दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले. एक दूसरे के कपड़े फाड़ डाले, मॉल रोड स्थित रिपोर्टिंग रूम में जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया और युवकों को शांत करवाया. वहीं, यह पहला मामला नहीं है जब रिज मैदान पर लड़ाई हुई हो. आए दिन रिज मैदान पर मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं.
गौरतलब है कि रिज पर आजकल पर्यटक भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. ऐसे में रिज पर युवकों द्वारा मारपीट से पर्यटन पर बुरा असर पड़ सकता है. बता दें कि 2 दिन पहले भी रिज मैदान पर कुछ युवक आपस में भिड़ गए थे. उस दौरान भी जमकर लात घूंसे चले थे अभी वह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आज फिर रिज मैदान पर मारपीट का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में जगह तलाश रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषि धवन, जल्द खोलेंगे अकादमी
ये भी पढ़ें- PM मोदी का सपना हिमाचल के पांवटा साहिब में हो रहा है साकार, जीरो बजट प्राकृतिक खेती से किसान कमा रहे लाखों