शिमला: राजधानी शिमला के अस्पताल आईजीएमसी के बाहर लगने वाले जाम को करने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. पुलिस ने अस्पताल के बाहर अवैध रूप से पार्क की हुई गाड़ियों पर कार्रवाई की है.
दरअसल सोमवार को आईजीएमसी के बाहर लंबा जाम लगा रहा जिसके बाद पुलिस ने गेट के बाहर अवैध रूप से गाड़ी पार्क करने वालों पर कानून का डंडा चलाया. पुलिस ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों के पहले टायर पर क्लैम्प लगाया और उसके बाद क्रेन से गाड़ियों को उठाया.
पुलिस ने आईजीएमसी मार्ग पर खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गए. एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि आईजीएमसी गेट के सामने व आसपास अवैध पार्क की हुई गाड़ियों के चालान काटे व क्रेन से उठाया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस के इस कदम से आइजीएमसी के बाहर जाम नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें: एमसी आयुक्त के खिलाफ तहबाजारियों ने खोला मोर्चा, नगर निगम कार्यालय के बाहर यूनियन का प्रदर्शन