शिमला: आईजीएमसी परिसर में धूम्रपान करने, थूकने और कूड़ा फैलाने वालों पर आईजीएमसी प्रशासन सख्त हो गया है. शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के बाद शनिवार को परिसर में धूम्रपान करने वालों पर प्रशासन का डंडा चला और दोपहर तक 5 लोगों को रंगे हाथों पकड़ कर उनपर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया है.
आईजीएमसी प्रशासन ने फरमान जारी किया है कि यदि कोई तीमारदार या मरीज थूकता है या कूड़ा फैलाता है तो पकड़े जाने पर 500 रुपये वसूलकर जुर्माने की रकम को रोगी कल्याण समिति में जमा करवाया जाएगा. सीसीटीवी के माध्यम से व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी.
आपको बता दें कि आईजीएमसी प्रशासन ने परिसर को पूरी तरह नो स्मोकिंग जोन घोषित कर दिया है. आदेशों का उल्लंगन करने वालों पर दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह फरमान शुक्रवार से ही लागू कर दिया गया है.
इसके अलावा वार्डों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए नया फॉर्मूला निकाला है, अब रात के समय मरीज के साथ एक ही तीमारदार रहेगा. इसके लिए बकायदा पास जारी किए जाएंगे. शाम सात बजे के बाद सुरक्षाकर्मी मरीज के साथ तीमारदार के पास को चेक करेगा.
इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि शनिवार को परिसर में बीड़ी, सिगरेट पी रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया और उनपर जुर्माना लगाया है. पांच लोगों से जुर्माने के रूप में 1500 वसूले गए हैं. जिसे आरकेएस में जमा करवा दिया जाएगा.