ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आईजीएमसी प्रशासन अलर्ट, लोगों से की ये अपील

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में कोविड संक्रमितों के बढ़ते मामले बेहद (Corona cases in Himachal) चिंतनीय हैं. बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर आईजीएमसी प्रशासन ने भी अलर्ट (IGMC administration alert for covid) जारी किया है. आईजीएमसी प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने कोविड नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया तो आगामी समय में प्रदेश में हालात काफी खराब हो जाएंगे.

IGMC administration alert for covid
हिमाचल में कोरोना
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 5:49 PM IST

शिमला: हिमाचल में बढ़ते कोरोना वायरस को (corona cases in Himachal) लेकर आईजीएमसी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. प्रशासन का कहना है कि अगर लापरवाही बरती तो आने वाले दिनों में स्थिति खराब हो सकती है. आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में यह और तेजी से (Corona situation in Himachal) बढ़ेगा. ऐसे में लोगों को और अधिक सतर्कता और सावधानी बरतना आवश्यक है.

जागरुक होने के बावजूद भी लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन- उन्होंने कहा कि लोग जागरुक होने के बावजूद भी कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और भीड़-भाड़ वाली जगहों में जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को चाहिए कि अपनी सुरक्षा का जिम्मा खुद लें और कोविड नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ने का मुख्य कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही है. लोग बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे हैं. शारीरिक दूरी के नियमों की सरेआम उल्लंघना हो रही है. लोगों को चाहिए कि खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें. ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता.

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए आईजीएमसी में व्यापक प्रबंध- डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी में कोरोना से निपटने को लेकर व्यापक प्रबंध है. अस्पताल में अभी 105 बेड तैयार है, जिनमें ऑक्सीजन वेंटिलेटर लगे हैं. उन्होंने बताया कि स्टाफ को भी अलर्ट कर (IGMC administration alert for covid) दिया गया है. उन्होंने बताया कि जब कोरोना की पहली लहर आयी थी तब अस्पताल में 70 बेड ही थे उसके बाद व्यवस्था करके 250 बेड लगाए गए थे. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 300 बेड का प्रावधान किया गया. उन्होंने बताया कि अब अस्पताल की न्यू बिल्डिंग भी तैयार है. अगर, कोरोना के ज्यादा मामले आते हैं तो नए भवन का प्रयोग भी किया जा सकता है.



कोरोना से ऐसे करें बचाव- डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि सभी कोविड नियमों का सख्ती और सही से पालन करें. घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना सुनिश्चित करें. हाथों को सैनेटाइज करने के साथ-साथ शरीर की स्वच्छता का भी ध्यान रखें. शारीरिक दूरी के नियम की पालना करें. कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाएं. इसके अलावा पौष्टिक आहार का सेवन करें.


बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना का एक्टिव आंकड़ा 9 हजार 500 के पार पहुंच गया है. अब तक प्रदेश में कोरोना के 2 लाख 40 हजार 380 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 2 लाख 26 हजार 892 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना से 3 हजार 872 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : Vigilance action in Kangra: कांगड़ा में शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण के नाम पर लाखों वसूलने वाले दो लोग गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल में बढ़ते कोरोना वायरस को (corona cases in Himachal) लेकर आईजीएमसी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. प्रशासन का कहना है कि अगर लापरवाही बरती तो आने वाले दिनों में स्थिति खराब हो सकती है. आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में यह और तेजी से (Corona situation in Himachal) बढ़ेगा. ऐसे में लोगों को और अधिक सतर्कता और सावधानी बरतना आवश्यक है.

जागरुक होने के बावजूद भी लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन- उन्होंने कहा कि लोग जागरुक होने के बावजूद भी कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और भीड़-भाड़ वाली जगहों में जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को चाहिए कि अपनी सुरक्षा का जिम्मा खुद लें और कोविड नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ने का मुख्य कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही है. लोग बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे हैं. शारीरिक दूरी के नियमों की सरेआम उल्लंघना हो रही है. लोगों को चाहिए कि खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें. ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता.

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए आईजीएमसी में व्यापक प्रबंध- डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी में कोरोना से निपटने को लेकर व्यापक प्रबंध है. अस्पताल में अभी 105 बेड तैयार है, जिनमें ऑक्सीजन वेंटिलेटर लगे हैं. उन्होंने बताया कि स्टाफ को भी अलर्ट कर (IGMC administration alert for covid) दिया गया है. उन्होंने बताया कि जब कोरोना की पहली लहर आयी थी तब अस्पताल में 70 बेड ही थे उसके बाद व्यवस्था करके 250 बेड लगाए गए थे. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 300 बेड का प्रावधान किया गया. उन्होंने बताया कि अब अस्पताल की न्यू बिल्डिंग भी तैयार है. अगर, कोरोना के ज्यादा मामले आते हैं तो नए भवन का प्रयोग भी किया जा सकता है.



कोरोना से ऐसे करें बचाव- डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि सभी कोविड नियमों का सख्ती और सही से पालन करें. घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना सुनिश्चित करें. हाथों को सैनेटाइज करने के साथ-साथ शरीर की स्वच्छता का भी ध्यान रखें. शारीरिक दूरी के नियम की पालना करें. कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाएं. इसके अलावा पौष्टिक आहार का सेवन करें.


बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना का एक्टिव आंकड़ा 9 हजार 500 के पार पहुंच गया है. अब तक प्रदेश में कोरोना के 2 लाख 40 हजार 380 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 2 लाख 26 हजार 892 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना से 3 हजार 872 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : Vigilance action in Kangra: कांगड़ा में शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण के नाम पर लाखों वसूलने वाले दो लोग गिरफ्तार

Last Updated : Jan 15, 2022, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.