शिमलाः एचआरटीसी के बेड़े में जल्द ही 100 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने वाली हैं. इन बसों को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा. शिमला-सोलन-नाहन-नालागढ़ का एक क्लस्टर बनाया गया है. जिसमें 50 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी. इसके अलावा हमीरपुर-बिलासपुर-मंडी-ऊना क्लस्टर में 50 बसें चलाई जाएगी.
इन बसों के अगले 3 से 4 महीनों में हिमाचल पहुंचने की संभावना है. नई बसों के चलने से प्रदेश की आवो हवा को साफ रखने में मदद मिलेगी. साथ ही लोगों को बेहतर यात्रा की सुविधा भी मिलेगी.
इस बारे एचआरटीसी के मुख्य महाप्रबंधक एचके गुप्ता ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण रहित हैं. इन बसों के इंजन की आवाज भी बहुत कम होती है. इसके अलावा ये बसें एसयूवी मॉडल पर तैयार की गई हैं जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा. एचके गुप्ता ने कहा कि मनाली और मंडी में पहले से ही 20 इलेक्ट्रिक बसें पिछले 2 साल से चल रही हैं.
चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की जनसाधारण को भी मिलेगी सुविधा
मुख्य महा प्रबंधक एचआरटीसी एचके गुप्ता ने कहा कि एचआरटीसी प्रदेश भर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है. इसके तैयार होने से जनता को भी लाभ होगा. ये चार्जिंग स्टेशन जनता के लिए भी उपलब्ध होंगे. लोग अपनी गाड़ियां भी चार्ज कर सकते है. इससे प्रदेश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों खरीदने को प्रोत्साहन मिलेगा.
ये भी पढे़ं- शिमला पहुंचे जस्टिस करोल, पटना HC जाने से पहले ताजा की हिमाचल की स्मृतियां