रामपुरः उपमंडल रामपुर में वीरवार को एचआरटीसी रामपुर के कर्मचारी और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स का एक प्रतिनिधीमंडल अपनी समस्या को लेकर आरटीओ कार्यालय पहुंचे और आपटीओ को अपनी समस्या बताई. प्रतिनिधीमंडल का कहना है कि रामपुर क्षेत्र में टेंपो ट्रैवलर और टैक्सियों के कारण उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है.
एचआरटीसी रामपुर के कर्मचारी और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने कहा कि टेंपो ट्रैवलर और टैक्सियों के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि टेंपो ट्रैवलर और टैक्सी ऑपरेटर्स अवैध रूप से ओल्ड बस स्टैंड से सवांरियां भरते हैं. इस समस्या को प्रतिनिधिमंडल ने रामपुर आरटीओ के सामने उजागर किया और समस्या को हल करने की मांग की.
साथ ही एचआरटीसी कर्मचारयों ने कहा कि कोरोना संकट और टेंपो ट्रैवलर और टैक्सी ऑपरेटर्स की मनमानी के चलते उनके कामकाज ठप हो गया है. हालात ये हैं कि उन्हें समय पर वेतन भी नहीं मिल पा रहा है और गाड़ी का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर उनकी समस्या को हल नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे. वहीं, आरटीओ की ओर से प्रतिनिधिमंडल को जल्द समस्या हल किए जाने का आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढ़ें- शिमला मुख्य डाक घर में 'महिला शक्ति केंद्र काउंटर' शुरू, CM ने किया उद्घाटन
ये भी पढ़ें- बॉर्डर खोलने के बाद शिमला प्रशासन ने कसी कमर, पर्यटकों को किया जाएगा जागरूक