शिमलाः प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए बैठक में निगम में कार्यरत चालकों के वेतन 7700 रुपये से 8310 रुपये तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
इससे चालकों को अब 11 हजार 310 रुपये मासिक वेतन मिलेगा. निगम ने अनुबंध कर्मियों के ग्रेड पे में 100 से 125 की वृद्धि करने का निर्णय भी लिया गया है. कित एंड किन एंप्लॉयमेंट पॉलिसी के अंतर्गत आरक्षण को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का प्रस्ताव बिल पास किया गया है. जिसे आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा.
बैठक में निर्णय हुआ कि ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की मृत्यु के आश्रितों को रोजगार देने के लिए वरीयता प्रदान की जाएगी. हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत अल्पावधि एवं दैनिक भोगी कर्मचारियों को समकक्ष वेतन प्रदान करने की अनुमति भी दी गई है. इस दौरान निगम के चालकों एवं परिचालकों के दुर्घटना बीमा पर भी चर्चा की गई और इस बारे में विभिन्न सेवा प्रदाताओं से 2 सप्ताह में प्रस्ताव लिए जाएंगे.
परिवहन मंत्री ने कहा कि नई पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को निगम की ओर से सरकारी कर्मचारियों के बराबर 14 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा. पीस मील वर्कर्स को अनुबंध आधार पर नियुक्त करने का मामला भी मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में वन टाइम रिप्लेसमेंट के अंतर्गत लाने को स्वीकृति प्रदान की गई.
निगम की दैनिक 8 प्रतिशत किटी पेंशन के लिए रखा जाएगा जो पहले 7 प्रतिशत था. पेंशनरों को मई 2015 से मई 2016 तक के महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान भी किया जाएगा. सरकार से मिलने वाले अनुदान का 35 प्रतिशत पेंशनरों की लंबित मामलों के भुगतान पर खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: आजादी से पहले का है मशहूर कांगड़ा चाय का इतिहास, चीन से लाए गए थे बीज