शिमलाः हिमाचल में अब सौ फीसदी यात्रियों के साथ बसें सड़कों पर चलेंगी. इसे लेकर सरकार से मंजूरी मिलने के बाद परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे को लेकर 60 प्रतिशत यात्री ही बिठाने के निर्देश जारी थे. इस नियम में अब ढील दी गई है.
इस बारे हिमाचल परिवहन विभाग के प्रवक्ता बताया कि सरकार ने परिवहन की बसों में 60 प्रतिशत यात्रियों के नियम में ढील देने का फैसला लिया है, लेकिन बसों में शारीरिक दूरी रखनी जरूरी होगा और कोई भी यात्री बस में खड़े होकर सफर नहीं कर सकेगा. उन्होंने बताया कि इस नियम के अलावा पहले से जारी अधिसूचना के बाकी सभी नियम लागू रहेंगे.
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि सभी बसों में सौ फीसद यात्रियों को बिठाने की इजाजत दे दी गई है. यात्री बसों में खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेंगे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि निजी बस ऑपरेटर भी बसें चलाने को तैयार हैं, लेकिन अभी बसों में लोग ज्यादा नहीं आ-जा रहे हैं.
ऐसे में निजी बस ऑपरेटर बसों को घाटे में नहीं चलाना चाहते. विभाग ने भी ये फैसला निजी ऑपरेटरों पर छोड़ा है कि अगर उन्हें यात्री मिलते हैं तो वह अपनी बसें चलाएं अन्यथा अपने स्तर पर फैसला लें. सरकार ने पहले ही कई तरह के करों, वाहनों की पासिंग के दौरान होने वाले खर्चों को पहले ही माफ कर दिया गया है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की तरह ही निजी बस आरपरेटरों को भी कोरोना महामारी के दौरान नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि किराए में बढ़ोतरी के मसले पर कोई बड़ी चर्चा नहीं हुई है. सरकार जनता के हितों को भी ध्यान रख रही है. फिलहाल अभी बस किराए में बढ़ोतरी का कोई इरादा नहीं है लेकिन हर पहलू को ध्यान पर रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 1000 के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, सेना और पुलिस भी प्रभावित