ETV Bharat / city

बड़ा हादसा: रामपुर के गसों पुल के पास खाई में गिरी HRTC की बस

रामपुर के गसों पुल के पास एक बड़ा (Gason bridge of Rampur) हादसा पेश आया है. यहां मंडी से रिकांगपिओ जा रही एक एचारटीसी की बस गसो पुल के पास हादसे का शिकार हो गई और खाई में जा गिरी. हालांकि अभी तक दो लोगों के ही घायल होने की सूचना मिली है. वहीं, झाकड़ी पुलिस भी मौके के लिए (HRTC bus accident in rampur) रवाना हो चुकी है.

HRTC bus accident in rampur
रामपुर में बस का एक्सीडेंट
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 3:45 PM IST

रामपुर: रामपुर के गसों पुल के पास एक बड़ा (Gason bridge of Rampur) हादसा पेश आया है. यहां मंडी से रिकांगपिओ जा रही एक एचारटीसी बस गसों पुल के पास हादसे का शिकार हो गई और खाई में जा गिरी. इस दौरान इसमें कई यात्री सवार थे, हालांकि अभी तक दो लोगों के ही घायल होने की सूचना मिली है. वहीं, मौके के लिए झाकड़ी पुलिस और अड्डा प्रभारी रामपुर (HRTC bus accident in rampur) रवाना हो चुके हैं. बता दें कि बस में 30 लोग सवार थे. बस का नंबर 31B 6556 है.

रामपुर में बड़ा हादसा.

जानकारी देते हुए अड्डा प्रभारी रामपुर भागचंद ने बताया कि यह बस मंडी से रिकांगपिओ (Rampur bus accident) जा रही थी इस दौरान गसों पुल के पास बस हादसे का शिकार हो गई, इसमें कितनी सवारियां सवार थी और कितने लोगों को चोटें आईं हैं, इसका पता मौके पर पहुंचकर ही लगाया जाएगा.

HRTC bus accident in rampur
रामपुर में बस का एक्सीडेंट

ये भी पढ़ें: मंडी: हिमाचल लोकमित्र केंद्र संचालक संघ ने की सरकार से स्थाई नीति बनाने की मांग

रामपुर: रामपुर के गसों पुल के पास एक बड़ा (Gason bridge of Rampur) हादसा पेश आया है. यहां मंडी से रिकांगपिओ जा रही एक एचारटीसी बस गसों पुल के पास हादसे का शिकार हो गई और खाई में जा गिरी. इस दौरान इसमें कई यात्री सवार थे, हालांकि अभी तक दो लोगों के ही घायल होने की सूचना मिली है. वहीं, मौके के लिए झाकड़ी पुलिस और अड्डा प्रभारी रामपुर (HRTC bus accident in rampur) रवाना हो चुके हैं. बता दें कि बस में 30 लोग सवार थे. बस का नंबर 31B 6556 है.

रामपुर में बड़ा हादसा.

जानकारी देते हुए अड्डा प्रभारी रामपुर भागचंद ने बताया कि यह बस मंडी से रिकांगपिओ (Rampur bus accident) जा रही थी इस दौरान गसों पुल के पास बस हादसे का शिकार हो गई, इसमें कितनी सवारियां सवार थी और कितने लोगों को चोटें आईं हैं, इसका पता मौके पर पहुंचकर ही लगाया जाएगा.

HRTC bus accident in rampur
रामपुर में बस का एक्सीडेंट

ये भी पढ़ें: मंडी: हिमाचल लोकमित्र केंद्र संचालक संघ ने की सरकार से स्थाई नीति बनाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.