शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पढ़ाने वाले आचार्य देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से मिलेंगे. इस दौरान यह आचार्य परिवार से अनुभव एकत्रित करेंगे. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर विश्वविद्यालय में बैठक की अध्यक्षता की बैठक की. अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने सभी विभागों को आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लेने के लिए कहा.
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के विभाग ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी जुटाएंगे, जिनका उल्लेख इतिहास में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानना बेहद जरूरी है, ताकि सभी को हिमाचल प्रदेश के गौरवमई इतिहास के बारे में पता चल सके. कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से पौधारोपण, नशा मुक्ति अभियान, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से मिलकर प्रदर्शनी के माध्यम से वीर योद्धाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे.
बता दें कि 14 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन अर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ बैठक कर अमृत महोत्सव की योजना के बारे में बातचीत की थी. इसके बाद से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव में विशेष कार्यक्रम आयोजित कराने की योजना चल रही है. आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2021 से शुरू हुआ और 15 अगस्त 2023 तक चलेगा.इस दौरान देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु अब मोबाइल से एक क्लिक पर चढ़ा सकेंगे चढ़ावा