शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. अब स्टूडेंटस बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक सत्र 2020-21 के सत्र में बीएड कोर्स ने प्रवेश के लिए यह तिथि आगे बढ़ाई गई है. पहले इस कोर्स में आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून रखी गई थी. प्रदेश में कोविड-19 की परिस्थितियों के चलते छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं. इसी को देखते हुए एचपीयू की ओर से अब यह तिथि आगे बढ़ाई गई है.
विश्वविद्यालय की ओर से स्टूडेंटस की सुविधा के लिए यह जानकारी एचपीयू की वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है. वहीं, विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बीएड कोर्स की आवेदन तिथि बढ़ाने को लेकर जानकारी दी है. छात्र ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर बीएड कोर्स के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे. 25 जून तक आवेदन के लिए एचपीयू का पोर्टल खुला रखा जाएगा.
बता दें कि एचपीयू की ओर से लिखित परीक्षा के आधार पर बीएड कोर्स में प्रवेश छात्रों को दिया जाता है. अभी कोविड-19 की वजह से एचपीयू बंद है और ऐसे में एचपीयू प्रशासन की तरफ से बीएड कोर्स की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है.
एचपीयू जैसे ही लिखित परीक्षा की तिथि घोषित करेगा तो इसकी जानकारी छात्रों को एचपीयू की वेबसाइट पर जारी करने के साथ ही ईमेल और मोबाईल नंबर के माध्यम से भी प्रशासन छात्रों को देगा. कोविड-19 की इस स्थिति में सुधार होने के बाद ही लिखित परीक्षा की तिथि तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें- NH-70 जालंधर-मंडी वाया हमीपुर जल्द होगा डबल लेन, जल शक्ति मंत्री ने की बैठक
ये भी पढ़ें- प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल कमला नेहरू में छाया ब्लड का संकट, मरीज हो रहे परेशान