शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 18 अगस्त को न्यायालय के आदेशों पर स्थगित की गई यूजी कोर्स की नई तिथियां जारी हो गई है. विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर इसकी जानकारी डाल दी है. यूजी की परीक्षाएं कोर्ट के आदेशों के चलते विश्वविद्यालय को स्थगित करनी पड़ी थी, अब उन्हें विश्वविद्यालय करवा रहा है.
विश्वविद्यालय ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. वहीं, छात्रों की सुविधा के लिए डेट शीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है. छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को भी नई डेट शीट जारी कर दी गई है.
परीक्षा की नई घोषित तिथियों में बीए/बीएससी/बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर में हिंदी बीए कोड, एचआईएन डी 22/0922 की परीक्षा 10 सितंबर को 2 से 5 बजे, कंप्यूटर साइंस कोड, 0102 पीसी सॉफ्टवेयर और बीकॉम बीसीसी-0204, थ्यूरी एंड प्रैक्टिस ऑफ मैनेजमेंट की परीक्षा दस सितंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक होगी.
बीए/ बीएससी/बीकॉम चौथे सेमेस्टर की मैथमेटिक्स 0408, बायोटेक 402, जियोलॉजी 0407, फिजिक्स 0408, जियोलॉजी 0408, बॉटनी-0407, राजनीति शास्त्र 0407, समाज शास्त्र 0407, एप्लाइड आर्ट 0407, पेंटिंग 0407, म्यूजिक 407.
शारीरिक शिक्षा 0401, साइकोलॉजी 0408, संस्कृत 0409, कंप्यूटर साइंस 0408, फिलोसफी 0409, लोक प्रशासन 0409, इतिहास 0409, बीजेएमसी 220406, बॉटनी 409, हिंदी 0408 की परीक्षा 11 सितंबर को 2 से 5 बजे जबकि केमिस्ट्री 408 की परीक्षा 11 सितम्बर को ही 9 से बारह बजे तक होगी.
बीए/बीएससी/बीकॉम छठे सेमेस्टर की जियोलॉजी 0618, फिजिक्स 05/0619 की परीक्षा 10 सितंबर को सुबह नौ से बारह, जियोलॉजी 0613, इंग्लिश 0614 और समाज शास्त्र 0619 की परीक्षा 11 सितंबर को 9 से 12 बजे तक. बीए/ बीएससी/ बीकॉम चौथे सेमेस्टर की जियोलॉजी 401 की 4 सितंबर को 2 से 5 बजे, राजनीति शास्त्र 401 की परीक्षा 15 सितंबर को सुबह नौ से बारह बजे होगी.
बीए/ बीएससी/ बी कॉम छठे सेमेस्टर की बॉटनी की 601, 602, 603 की परीक्षा 3 सितंबर को सुबह 9 से बारह और फिलोसफी 602 की 15 सितंबर को 9 से बारह, लोक प्रशासन 602 और 603 की परीक्षा 15 सितंबर को 2 बजे से पांच बजे तक होनी है.
शास्त्री द्वितीय सेमेस्टर की बीए/एचआईएनडी 220 की परीक्षा दस सितंबर को दो से पांच, चौथे सेमेस्टर में 401- ए की परीक्षा 5 सितंबर को 9 से 12 बजे और छठे सेमेस्टर की एसएचटीओ 602 की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने सभी छात्रों को यह जानकारी दी है कि जिन छात्रों की 18 अगस्त को परीक्षाएं रद्द हुई थी वह परीक्षा की नई तिथियों पर अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंच जाएं.
ये भी पढ़ें: अब समाज में 'विलेन' नहीं रहे कोरोना पीड़ित, लोगों का मिल रहा पूरा सहयोग